CG News: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोसगी पंडरीपानी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विष्णु माझी पिता धनी राम माझी और नीर साय यादव पिता पवन साय यादव के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें: CG News: ओलावृष्टि के साथ बेमौसम बारिश, घर पर गिरा पेड़ और बिजली खंभा, फसल बर्बाद से किसान चिंतित
CG News: बताया जा रहा है कि मवेशियों से धान की फसल को बचाने के लिए खेत के चारों ओर अवैध रूप से बिजली का करंट दौड़ाया गया था। एक ग्रामीण ने बिजली पोल से हुकिंग कर यह खतरनाक जाल बिछाया था, जिसकी चपेट में आकर दोनों युवक काल के गाल में समा गए।