CG Video: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां झींगा मछली खाने से 3 लोगों की तबियत बिगड़ी, जिसमें इलाज के दौरान एक महिला की मौत भी हो गई। वहीं निजी हॉस्पिटल में 2 लोगों का इलाज चल रहा है। इस घटना से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। आखिर मौत किस कारणों से हुई यह अब तक पता नहीं चल पाया है।
CG Video: मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां समुद्री झींगा मछली खाने से परिवार के सदस्यों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के मिशन अस्पताल पहुंचे। इस दौरान एक महिला की स्थिति बिगड़ने लगी। कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई। वहीं 2 सदस्यों का इलाज जारी है।