11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में युवक को देख घर के दरवाजे पर खड़ी लडक़ी बोली- प्लीज, मेरी मां को बचा लीजिए, भीतर जाते ही मिली मौत

Chhattisgarh Crime: महिला को बचाने घर के भीतर घुसे युवक को गंवानी पड़ गई जान, खाना खाकर एक व्यक्ति के यहां से लौट रहा था घर

2 min read
Google source verification
रात में युवक को देख घर के दरवाजे पर खड़ी लडक़ी बोली- प्लीज, मेरी मां को बचा लीजिए, भीतर जाते ही मिली मौत

Demo pic

अंबिकापुर. पति-पत्नी के लड़ाई में बीच बचाव करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। युवक को इसकी कीमत जान (Young man murder) देकर चुकानी पड़ी। घटना दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम अड़ची गांव की है। मजदूरी कर लौटने के दौरान रास्ते में घर के दरवाजे पर खड़ी लडक़ी ने उससे कहा कि मेरी मां को बचा लीजिए, पापा उसकी पिटाई कर रहे हैं।

इसके बाद जैसे ही वह घर के भीतर दाखिल हुआ, पत्नी को छोडक़र पति ने युवक की बेदम पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां शुक्रवार की देर रात उसकी मौत (Young man murder) हो गई। (Chhattisgarh crime)


सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अड़ची निवासी 36 वर्षीय रूपदेव पोर्ते पिता संत राम पोर्ते मजदूरी करता था। वह 27 नवंबर को गांव के ही सुजीत राजवाड़े के घर मजदूरी करने गया था। सुजीत के घर ही उसने रात में खाना खाया और करीब 8 बजे घर लौट रहा था।

रास्ते में पारस राजवाड़े की पुत्री घर के दरवाजे पर खड़ी थी। वह रूपदेख को देखते ही बोली कि पापा मेरी मां को मार रहे हैं। मां को बचा लीजिए। (Chhattisgarh crime)

यह सुनते ही रूपदेव आंगन में दाखिल हुआ और लड़ रहे पति-पत्नी को देख बीच-बचाव करने लगा। यह देख पारस ने पत्नी को छोड़ की लात-मुक्के व डंडे से बेदम पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।


पारस की पत्नी ने दी जानकारी
पारस द्वारा पिटाई करने से रूपदेव जख्मी हो गया था। इस बात की जानकारी पारस की पत्नी ने सुजीत को दी। सुजीत पारस के घर पहुंचा और रूपदेव को वहां से उठाकर उसके घर पहुंचा दिया। इसके बाद वह रात में सो गया। सुबह रूपदेव की पत्नी जब उसे जगाने गई तो वह बेहोश था।

फिर उसे इलाज के लिए दरिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Young man murder) हो गई। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

अंबिकापुर की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- ambikapur Crime