
Strong room sealed
अंबिकापुर. विधानसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान संपन्न होने के बाद मतदान दल ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन सहित आज सकुशल स्ट्रॉंग रूम तक पहुंचे।
कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. साराश मित्तर, सामान्य प्रेक्षक अंबिकापुर डॉ. प्रसाद एनवी, सामान्य प्रेक्षक लुण्ड्रा पीके बिस्वाल एवं सामान्य प्रेक्षक सीतापुर पीके दास और विधानसभा प्रत्याशी के प्रतिनिधियों के समक्ष सभी ईव्हीएम सह व्हीव्हीपैट मशीनों को शासकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज स्थित स्ट्रॉंग रूम में सीलबंद किया गया। इधर वोटिंग प्रतिशत में लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा। यहां 85.64 प्रतिशत मतदान हुआ।
कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.सारांश मित्तर ने कहा कि स्ट्रॉंग रूम में रखी ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों की सुरक्षाकर्मियों द्वारा कड़ी सुरक्षा की जाएगी तथा अभ्यर्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 11 दिसंबर को मतगणना के दिन निकाला जाएगा।
शासकीय पॉलीटेक्निक स्थित मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सरगुजा जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 771 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। तीनों विधानसभाओं में कुल 48 प्रत्याशी मैदान में थे।
इस दौरान जिला पंचायत की सीईओ तथा सीतापुर विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी, अपर कलक्टर एवं लुण्ड्रा विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांता धुव्र, सहायक कलक्टर आकाश छिकारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नयनतारा सिंह सहित प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रदेश में तीसरे नंबर पर रहा लुंड्रा
सरगुजा जिले का लुण्ड्रा विधानसभा में जमकर मतदाताओं ने मतदान किया। लुण्ड्रा विधानसभा में मतदान का प्रतिशत 85.64 प्रतिशत रहा। जो पूरे प्रदेश में तीसरे नम्बर पर रहा। निर्वाचन आयोग के अनुसार कुरूद विधानसभा में 88.99 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके आधार पर कुरूद पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर रहा,
जबकि खरसिया में 86.81 प्रतिशत मतदान हुआ। लुण्ड्रा विधानसभा में 84.99 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लिया, जबकि पुरूषों ने 86.29 प्रतिशत मतदान किया। कुल मतदान प्रतिशत 85.64 प्रतिशत मतदान हुआ।
अंबिकापुर में 78 तो सीतापुर में 80 प्रतिशत मतदान
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सरगुजा जिले की तीनों विधानसभा सीट का अंतिम मतदान प्रतिशत बुधवार को जारी कर दिया गया। इसके अनुसार अंबिकापुर में 78.47 प्रतिशत मतदान हुआ। जो पिछले बार की तुलना में कम है।
इसमें महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 78.33 प्रतिशत, जबकि पुरुषों ने 78.63 प्रतिशत मतदान किया। वहीं सीतापुर में कुल 80.70 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 80.32 प्रतिशत महिलाओं ने, जबकि 81.08 प्रतिशत पुरूषों ने मतदान किया।
दिनभर रहा चर्चा का दौर
मतदान के बाद बुधवार की सुबह से ही शहर में सरकार बनाने व बिगाडऩे की चर्चा चलती रही। पान ठेला से लेकर हर गली-चौराहे में लोग प्रत्याशियों के जीत-हार का आंकलन करते रहे।
Published on:
21 Nov 2018 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
