
Disturb Voters
अंबिकापुर. अविभाजित सरगुजा जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों से ईव्हीएम व वीवीपैट मशीनें खराब होने की सूचना है। ऐसे में निर्वाचन आयोग के उस दावे को पलीता लगता दिखाई दे रहा है जिसमें कहा गया था कि उनकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि मशीन खराब होने के कुछ देर बाद ही इंजीनियर उसे बनाने पहुंच रहे हैं या ईव्हीएम मशीन बदला जा रहा है।
इसी कड़ी मे विधानसभा क्रमांक-10 अंबिकापुर के नगर निगम हायर सेकेंडरी स्कूल पोलिंग बूथ क्रमांक 57 में सुबह 22 वोट के बाद ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन खराब हो गई। इससे लाइन में खड़े वोटर्स परेशान रहे। उनका कहना था कि करीब 1 घंटे से खड़े हैं और कोई मशीन बनाने नहीं आ रहा है।
महिला वोटर्स का कहना था कि काफी देर से यहां खड़े हैं, घर का काम भी तो करना है। वहीं पुरुष वोटर्स ने कहा कि मशीन खराब होने के करीब 1 घंटे बाद इंजीनियर आए हैं। मशीन खराब होने पर प्रशासन को एक एडिशनल मशीन रखना चाहिए था। हमलोग लाइन में खड़े हैं लेकिन कितनी देर में मशीन बनेगी, यह तय नहीं है।
दर्जनभर से अधिक मशीनें खराब
अंबिकापुर के बूथ क्रमांक 62 गुरुद्वारा वार्ड में ईव्हीएम मशीन खराब होने से करीब 1 घंटे देर से मतदान शुरु हुआ। वहीं लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 137 में 9 वोट के बाद मशीन खराब हो गई। इसके अलावा बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विस क्षेत्र स्थित भनौरा, देवीगंज, महावीरगंज, विजयनगर समेत दर्जनभर मतदान केंद्रों में ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन खराब हो गईं।
Published on:
20 Nov 2018 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
