
Accused arrested
अंबिकापुर. कोतवाली पुलिस ने चिटफंड कंपनी (Chitfund company) के डायरेक्टर (Director) सहित 3 आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया है। तीनों पिछले एक साल से फरार चल रहे थे।
कंपनी द्वारा जिले के लोगों को 5 साल में रुपए डबल करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई थी। जून 2019 में कोतवाली में कंपनी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से सभी फरार चल रहे थे।
शहर के घुटरापारा निवासी शंकर राम यादव पिता जगेश्वर राम ने 13 जून 2019 को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रिंग रोड नमनाकला स्थित साईं दीप प्रोड्यूसर कंपनी तथा साईं दीप फ्यूचर स्टेट डवलपर्स इंडिया लिमिटेड के संचालक भूपेन्द्र कुमार साहू, रीना साहू, एनआर साहू व अन्य द्वारा लोगों को कंपनी से जोडक़र साढ़े 5 साल में रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए जमा कराए गए थे।
रुपए जमा कराने के बाद उक्त सभी लाखों रुपए ठगी कर अंबिकापुर स्थित कार्यालय बंद कर फरार हो गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इस बीच पुलिस को आरोपियों का रायपुर (Raipur) में होना पता चला।
इस पर कोतवाली टीआई भारद्वाज सिंह के नेतृत्व में टीम को गठित कर रायपुर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने रायपुर के खरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम फरहदा निवासी 39 वर्षीय भूपेन्द्र कुमार साहू, दिलीप साहू व रायपुर के आंरग थाना निवासी ग्राम बैहार निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है।
तीनों को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 तथा छत्तीसगढ़ निपेक्षकों के संरक्षण अधिनियम की धारा १० के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
निवेश राशि से खरीद ली जमीन
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रुपए दोगुनी (Double) करने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए जमा कराया गया था। उक्त निवेश की रकम से महाराष्ट्र, बालाघाट, मध्यप्रदेश, शेरघाटी, बिहार में आरोपियों ने जमीन खरीद ली है।
Published on:
14 Oct 2020 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
