
My Ambikapur
अंबिकापुर. स्वच्छता के क्षेत्र में अंबिकापुर नगर निगम पूरे देश में अपने झंडे गाड़ चुका है। स्वच्छता (Cleanliness Survey) के क्षेत्र में यहां के कार्य करने के तरीके को कई बड़े शहर अपना रहे हैं। इसी कड़ी में अंबिकापुर नगर निगम के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 (Cleanliness Survey) में 1 से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में अंबिकापुर फिर नंबर-1 बन गया है। परिणाम की घोषणा केंद्रीय शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल प्लेटफार्म पर अब से कुछ देर पहले ही की।
केंद्रीय शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छता सर्वेक्षण (Cleanliness Survey) 2020 के परिणामों की घोषणा गुरुवार को वर्चुअल प्लेटफार्म पर की। इसमें 1 से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में अंबिकापुर को पहला स्थान मिला है।
कोरोना महामारी के इस दौर में शहरवासियों के लिए यह खुशी का पल है। इससे पूर्व इसी वर्ष अंबिकापुर शहर को 5 रेटिंग मिली थी। वह इंदौर जैसे स्वच्छ शहरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है।
सरगुजा एनआईसी में स्वच्छता स्र्वेक्षण के परिणामों की घोषणा के दौरान कलक्टर संजीव कुमार झा, महापौर डॉ. अजय तिर्की, निगम आयुक्त हरेश मंडावी व स्वच्छता प्रभारी रितेश सैनी मौजूद रहे। इधर स्वच्छता के क्षेत्र में एक और उपलब्धि पर शहर की जनता में हर्ष का माहौल है।
Published on:
20 Aug 2020 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
