
Rajmata Devendra Kumari Singh dev Medical college Ambikapur inaugrated
अंबिकापुर. Medical college inaugration: सीएम भूपेश बघेल शनिवार को 374.08 करोड़ की लागत से बने प्रदेश के 6वें मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने अंबिकापुर आने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर मौसम खराब होने के कारण सरगुजा प्रवास रद्द करना पड़ा। ऐसे में सीएम ने राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव मेडिकल कॉलेज भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मंत्रोच्चारण के बीच पूजा की और फीता काटा। राजमाता के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम रखे जाने पर कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भावुक हो गए।
वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरगुजा के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। यहां के मेडिकल कॉलेज में 8 विभागों का संचालन होगा, यह अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज है, जिसका लाभ सरगुजा संभाग के लोगों को मिलेगा। सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य की रोशनी क्षेत्र में पहुंचा रही है।
गरीब माता व बहनों के चौखट तक स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चिकित्सकों की कमी दूर की जा रही है। शिक्षा एवं चिकित्सा सरकार का अहम हिस्सा है। हर व्यक्ति को सस्ती दवा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव के नाम से मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ हुआ है, यह खुशी की बात है।
कार्यक्रम में श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विधायक डॉ. प्रीतम राम, मेयर डा. अजय तिर्की, जिपं सदस्य व राकेश गुप्ता, जिपं उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, एमआईसी मेंबर द्वितेंद्र मिश्रा, शैलेष सिंह, कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी सुनील शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
भावुक हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव
कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल जुड़े स्वास्थ्य मंत्री अपनी माता के नाम से मेडिकल कॉलेज का नाम रखे जाने पर भावुक हुए। उन्होंने अपनी माता जी को याद करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सीएम ने उनकी मां के नाम मेडिकल कॉलेज का नाम रखा था। मां का आंचल पूरे सरगुजा के लिए फैला हुआ था।
मेडिकल कॉलेज के नाम से यह सरगुजा में मेरी माता के नाम से पहली इकाई है। हम इस कार्यक्रम में मौसम खराब होने की वजह से नहीं पहुंच पाए। आगे फिर कभी औपचारिक उद्घाटन के लिए सीएम के साथ वहां आएंगे।
मेडिकल कॉलेज में छात्रों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज से काफी बेहतर है। एमबीबीएस छात्रों के लिए यहां बेहतर सुविधाएं दी गई हैं। यहां के मेडिकल कॉलेज का परिणाम काफी अच्छा आ रहा है।
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आपलोगों की मेहनत रंग ला रही है। एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान ही पीजी की भी सीट मिल गई, यह बड़ी उपलब्धि है।
अब नहीं जाना पड़ेगा रायपुर
खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को काफी दिनों से मेडिकल कॉलेज की प्रतीक्षा थी, अब यह पूरी हो गई है। अब यहां के मरीजों को रेफर करने के बाद रायपुर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरगुजा एक-एक कर कई विकास कार्यों से जुड़ रहा है।
एयरपोर्ट पर करते रहे इंतजार
सीएम के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को देखते हुए मंत्री, विधायक, महापौर, कलेक्टर, एसपी मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा में सीएम के आने का इंतजार करते रहे। इसी बीच रायपुर एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण सीएम का दौरा रद्द होने की सूचना मिली तो वे वापस लौट गए।
Published on:
08 Jul 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
