20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग फिर पहुंचे कलेक्टर

जिले के संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना-पुंदाग पहुंचे कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा सडक़ एवं भवन निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्यों के सम्बंध ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील साथ रहीं।

2 min read
Google source verification
संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग फिर पहुंचे कलेक्टर

संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग फिर पहुंचे कलेक्टर

अंबिकापुर। जिले के संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना-पुंदाग पहुंचे कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा सडक़ एवं भवन निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्यों के सम्बंध ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील साथ रहीं। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने अपने दौरे के दौरान बन्दरचुआं-पुंदाग निर्माणाधीन पहुंच मार्ग का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना को सडक़ निर्माण कार्य बारिश के पूर्व पूर्ण करने को कहा।

इसके साथ ही कलेक्टर ने सडक़ के दोनों ओर नाली निर्माण करने के निर्देश दिये ताकि बारिश के पानी से सडक़ का कटाव न हो। उन्होंने कहा कि गांव में मूलभूत संसाधन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों से मुलाकात कर गांव की समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। ग्रामीणों ने गांव के विकास कार्यों की सतत निगरानी एवं सडक़ निर्माण की प्रगति, पुंदाग में 2 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पदस्थापना करने, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कराने हेतु जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसके साथ ही कलेक्टर ने मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न कार्यों एवं जॉबकार्डधारियों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मनरेगा के तहत् अधिक से अधिक तालाब निर्माण स्वीकृत कर मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय श्रमिकों को रोजगार मिल सके। वहीं ग्राम भुताही में ग्रामीणों द्वारा मिट्टी सडक़ तथा चुनचुना गांव में प्राथमिक शाला तथा पंचायत भवन मरम्मत की मांग पर कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए विभाग को प्राक्कलन तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम(ऑप्स), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनमोल विवेक टोप्पो, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) डीके सिंह, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई सच्चिदानंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संजय दुबे सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


शिविर में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा
पूर्व में ग्राम पंचायत चुनचुना-पुंदाग में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने राजीव गांधी लोक सेवा केंद्र एवं प्राथमिक, माध्यमिक शाला भवन निर्माण की घोषणा की थी। इन घोषणाओं का क्रियान्वयन करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसका निरीक्षण करने कलेक्टर चुनचुना-पुंदाग पहुंचे थे। निर्माणाधीन भवनों का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास निर्माण की जानकारी लेते हुए हितग्राहियों के स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग