30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचीं सैनिक स्कूल की प्राचार्य कर्नल मिताली मधुमिता, 19 लोगों की बचाई थी जान

KBC: कौन बनेगा करोड़पति के पहले एपिसोड (KBC 1st episode)के लिए विशेष मेहमान के रूप में आमंत्रित की गईं थीं सेना मेडल से सम्मानित कर्नल मिताली मधुमिता, भारतीय दुतावास पर आतंकवादी हमले (Terrorist attack) के बाद अफगान नागरिक समेत 19 लोगों को बचाई थी जान, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) व आमिर खान (Amir Khan) ने किया सैल्यूट

2 min read
Google source verification
KBC

Colonel Mitali Madhumita on KBC show

अंबिकापुर. KBC: सैनिक स्कूल अंबिकापुर कीं प्राचार्य व सेना मेडल से सम्मानित कर्नल मिताली मधुमिता को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वें सीजन के पहले एपिसोड के लिए आमंत्रित किया गया। दरअसल कर्नल मिताली मधुमिता, युद्ध काल में प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित वीरता पुरस्कार सेना मेडल (Sena medal) प्राप्त करने वालीं भारत की पहली महिला सैन्य अधिकारी हैं। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को समर्पित तथा रविवार को प्रसारित होने वाले 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के विशेष एपिसोड ‘आजादी के गर्व का महोत्सव’ में कर्नल मिताली मधुमिता, सेना मेडल कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता एवं वॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट (Hot sheet) पर नजर आईं।


इस विशेष एपिसोड के लिए कर्नल मिताली मधुमिता, सेना मेडल एवं कारगिल के वीर योद्धा मेजर डीपी सिह (सेवानिवृत्त) को विशेष मेहमान के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस दौरान कर्नल मिताली मधुमिता, सेना मेडल के साथ हॉट सीट पर उनके साथी बने प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान।

कर्नल मिताली ने बताया कि उनके द्वारा जीती गई सारी धनराशि आर्मी वेलफेयर फण्ड को दान कर दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य कर्नल मिताली मधुमिता, सेना मेडल एवं आमिर खान की जोड़ी ने बखूबी खेलते हुए खेल का प्रथम चरण (40,000/-) सफलता के साथ पार कर लिया।

इसके पश्चात खेल के नियम के अनुसार आगे का खेल खेलने के लिए मेजर डीपी सिंह (सेवा निवृत्त) को हॉट सीट पर बुलाया गया और उन्होंने खेल को अगले चरण (50 लाख) तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से गिरकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस के भतीजे वीरभद्र सिंहदेव की मौत

19 लोगों की बचाई थी जान, हुईं सम्मानित
खेल के दौरान आमिर खान द्वारा पूछे जाने पर प्राचार्य ने बताया कि फरवरी 2010 में जब वे काबुल में अंग्रेजी भाषा के प्रशिक्षक के रूप में तैनात थीं तो भारतीय दूतावास पर आतंकवादी हमला हुआ था। कर्नल मिताली मधुमिता, सेना मेडल ने स्वयं पहल करके वहां उपस्थित अफगान नागरिकों की सहायता से भीषण गोलीबारी के बीच कुल 19 लोगों की जान बचाई, जिनमें अफगानी नागरिक भी शामिल थे।

शत्रु के समक्ष अपने इस अनुकरणीय साहस एवं वीरतापूर्ण कृत्य के लिए उन्हें 2011 में राष्ट्रपति के हाथों सेना मेडल से सम्मानित किया गया। यह भारतीय सेना के इतिहास में पहला मौका था जब यह सम्मानित वीरता पुरस्कार किसी महिला सैन्य अधिकारी को दिया गया।

पूरी घटना सुनकर अभिताभ बच्चन, आमिर खान व उपस्थित दर्शकों ने खड़े होकर सेल्यूट करते हुए कर्नल मिताली मधुमिता, सेना मेडल की बहादुरी को सलाम किया व देर तक भारत माता की जय के नारे केबीसी के मंच पर गूंजते रहे।

यह भी पढ़ें: Breaking News: रक्षाबंधन पर्व मनाने घर आ रहे ISRO का युवा वैज्ञानिक रहस्यमय ढंग से गायब, मचा हडक़ंप


सैनिक स्कूल में बड़े परदे पर दिखाया गया
कैडेटों और स्टाफ के विशेष अनुरोध पर रविवार की रात 9 बजे सैनिक स्कूल अंबिकापुर (Sainik School Ambikapur) के प्रेक्षागृह में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का यह विशेष एपिसोड बड़े परदे पर प्रदर्शित किया गया।

स्कूल के कैडेटों ने इस क्षण को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि हमें भारतीय रक्षा सेनाओं, सैनिक स्कूल अम्बिकापुर एवं प्राचार्य कर्नल मिताली मधुमिता, सेना मेडल पर गर्व है। साथ ही यह अंबिकापुर एवं सरगुजा के लिए भी गौरव का विषय है कि राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में यहां के सैनिक स्कूल को प्रतिनिधित्व मिल रहा है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग