अंबिकापुर

प्रेमी के वियोग में प्रेमिका ने भी की आत्महत्या, 3 दिन बाद ही उठाया ये खौफनाक कदम, छोड़ा सुसाइड नोट

Commits Suicide: जिस टावर पर चढ़कर प्रेमी लगाई थी फांसी उसी टावर पर चढ़कर प्रेमिका ने भी कर ली आत्महत्या, दोनों एक-दूसरे से करते थे बेपनाह प्रेम लेकिन घरवालों ने दोनों की अलग-अलग जगह कर दी थी शादी, शादी के बाद भी छिप-छिपकर मिलते थे दोनों

2 min read
Commits suicide

अंबिकापुर. Commits Suicide: तीन दिन पूर्व प्रेम प्रसंग में एक युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्रेमी के वियोग में शादीशुदा प्रेमिका भी सोमवार की सुबह उसी टावर पर चढ़ी और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

सूचना पर कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है। पुलिस को युवती द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी मिला है।


अभय पटेल पिता श्याम प्रसाद पटेल 26 वर्ष कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केपी पटेलपारा का रहने वाला था। वह गांव के ही उमावती से प्रेम करता था। लेकिन दोनों की शादी घरवालों ने कहीं और कर दी थी।

शादी होने के बाद दोनों एक दूसरे से चोरी-छिपे मिलते थे। 28 अक्टूबर की रात खाना खाने के बाद अभय यह कहकर घर से निकला था कि वह घूमने जा रहा है। इसी बीच रात करीब 11.45 बजे प्रेमिका अभय के घर आकर बताई कि वह मोबाइल टावर पर लटका है और कुछ नहीं बोल रहा है।

इसके बाद युवती पुन: वापस टावर के ऊपर शव के पास जाकर रो रही थी। परिजन पीछे से पहुंचे और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को उतरवाया और मामले की जांच की। आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग सामने आया था।


3 दिन बाद प्रेमिका ने भी लगाई फांसी
प्रेमी के सुसाइड के 3 दिन बाद प्रेमिका उमावती ने भी सोमवार की अलसुबह उसी टावर पर चढ़ी और फांसी लगाकर आत्महत्या(Commits Suicide) कर ली। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Published on:
02 Nov 2021 07:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर