29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: संभ्रांत परिवार के युवक व उसकी पत्नी की फांसी पर लटकती मिली लाश, दो पन्नों के सुसाइड नोट में ये लिखा

Commits Suicide: शहर के चारमंजिला मकान में रहता था 2 भाइयों का परिवार, दो भाई अलग रहते थे, 3-4 दिन से घर का दरवाजा नहीं खुला तो भाई ने कोतवाली में दी सूचना, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर (Broken door) देखा तो पत्नी की किचन में जबकि युवक की बेडरूम (Bedroom) में फांसी पर मिली लाश

2 min read
Google source verification
Husband-wife commits suicide

Shweta Gupta and Vivek Gupta

अंबिकापुर. Husband-wife Commits Suicide: शहर के एक संभ्रांत परिवार के युवक व उसकी पत्नी की घर में फांसी पर लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक के भाई की सूचना पर कोतवाली पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी तो नजारा हैरान करने वाला था। पत्नी की किचन में जबकि पति की बेडरूम में फांसी पर लाश लटकी थी। कमरे में 2 पन्नों का एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। इसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को बताया है। बताया जा रहा है कि शादी के 15 साल बाद भी दोनों की कोई संतान नहीं थी। प्रथमदृष्टया इसे ही आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस (Kotwali Police) ने दोनों का शव उतरवाकर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


शहर के स्टेट बैंक मुख्य शाखा से लगे बरेजपारा में गुप्ता परिवार रहता है। उनका बड़ा कारोबार है। परिवार में चार भाई है। चारों अलग-अलग रहते हैं। इनमें से भिषेक गुप्ता व विवेक गुप्ता अपनी-अपनी फैमिली के साथ चार मंजिला बिल्डिंग में रहते हैं जबकि दो भाई अलग रहते हैं। भाइयों के बीच बातचीत नहीं होती है। विवेक गुप्ता 43 वर्ष रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में सेल्स मैनेजर था।

Read More: पत्नी ने हाथ पर लिखा ‘मैं बहुत परेशान थी’ और कर ली आत्महत्या, पति इस वजह से दूसरी शादी की दे रहा था धमकी

वह अपनी पत्नी श्वेता गुप्ता 40 वर्ष के साथ सेकेंड फ्लोर में रहता था। शादी के 15 साल बाद भी उनके बच्चे नहीं थे। 3-4 दिन से उनके घर के दरवाजा नहीं खुला तो बड़े भाई भिषेक गुप्ता को संदेह हुआ। गुरुवार की दोपहर उसने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई।

IMAGE CREDIT: Highprofile case

पति की बेडरूम में और पत्नी किचन में थी लाश
भीतर दाखिल होते ही पुलिस ने घर की तलाशी ली तो विवेक गुप्ता की बेडरूम में फांसी पर लाश लटकी थी। वहीं किचन में उसकी पत्नी श्वेता गुप्ता की लाश फंदे पर झूल रही थी। सूचना पर सीएसपी पुष्कर शर्मा व फॉरेंसिक टीम ने भी वहां पहुंचकर जांच की।

Read More: सुसाइड नोट लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गई विवाहिता, 3 साल की मासूम के सिर से उठा मां का साया

2 पन्नों का मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो 2 पन्नों का सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला। पुलिस के अनुसार दोनोंं ने अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को बताया है। फिलहाल पुलिस ने शवों को उतरवाकर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस आशंका जता रही है कि संतान नहीं होने के कारण दोनों तनाव में होंगे, इस कारण ये कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग