Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Commits suicide: पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

Commits suicide: किराए के मकान में अपनी चचेरी बहन के साथ रहकर कर रहा था पढ़ाई, रुपयों की तंगी से आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने की जताई जा रही है आशंका

2 min read
Google source verification
CG News: ट्रेन में सफर के दौरान अचानक बिगड़ी महिला की तबीयत, अस्पताल पहुंचे से पहले हुई मौत, लू लगने की आशंका

अंबिकापुर। सरगुजा जिला के बतौली थाना क्षेत्र निवासी कॉलेज के एक छात्र (Commits suicide) ने अंबिकापुर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दोस्त के किराए के मकान में अपनी चचेरी बहन के साथ रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था। आर्थिक तंगी के कारण वह आगे की पढ़ाई कर पाएगा या नहीं, इसे लेकर चिंतित था। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने किसी को दोषी न ठहराते हुए अपनी मर्जी से ऐसा कदम उठाने का जिक्र किया है।

बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरा निवासी बटेश्वर पैकरा 25 वर्ष के पिता शोभित राम की मौत (Commits suicide) हो चुकी है। बचपन में ही पिता का साया सिर से उठने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च बड़े पिता वहन कर रहे थे।

गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर में रहने वाले एक लडक़े के किराए के मकान में वह अपनी चचेरी बहन के साथ रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार की शाम को वह खाना खाने के बाद घर से निकला, इसके बाद नहीं लौटा।

सुबह जब उसकी खोजबीन करने लोग निकले तो क्वार्टर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर आम के पेड़ में फांसी (Commits suicide) पर लटका उसका शव मिला। इसकी जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का उतरवाकर अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें: Drowned in waterfall: Video: अमृतधारा वाटरफॉल में नहाते समय डूबने से शहडोल और तेलंगाना के 2 एसईसीएल कर्मी की मौत

Commits suicide: सुसाइड नोट में इस बात का किया जिक्र

पुलिस को युवक के पास एक सुसाइड नोट (Commits suicide) मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि पिता के गुजर जाने के बाद मां की परिस्थिति दयनीय थी। ऐसे समय में बड़े पिता ने उसकी पढ़ाई जारी रहे, इसके लिए हरसंभव मदद की थी। युवक को पढ़ाई के लिए रुपयों की जरूरत थी, जिसके लिए उसने नानी को कहा था।

नानी ने रुपए व्यवस्था कर देने के लिए कहा था। आशंका जताई जा रही है कि रुपए नहीं मिलने से चिंतित होकर उसने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। सुसाइड नोट (Commits suicide) में उसने किसी की गलती नहीं होने और चिंता नहीं करने का उल्लेख किया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग