
अंबिकापुर। सरगुजा जिला के बतौली थाना क्षेत्र निवासी कॉलेज के एक छात्र (Commits suicide) ने अंबिकापुर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दोस्त के किराए के मकान में अपनी चचेरी बहन के साथ रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था। आर्थिक तंगी के कारण वह आगे की पढ़ाई कर पाएगा या नहीं, इसे लेकर चिंतित था। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने किसी को दोषी न ठहराते हुए अपनी मर्जी से ऐसा कदम उठाने का जिक्र किया है।
बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरा निवासी बटेश्वर पैकरा 25 वर्ष के पिता शोभित राम की मौत (Commits suicide) हो चुकी है। बचपन में ही पिता का साया सिर से उठने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च बड़े पिता वहन कर रहे थे।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर में रहने वाले एक लडक़े के किराए के मकान में वह अपनी चचेरी बहन के साथ रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार की शाम को वह खाना खाने के बाद घर से निकला, इसके बाद नहीं लौटा।
सुबह जब उसकी खोजबीन करने लोग निकले तो क्वार्टर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर आम के पेड़ में फांसी (Commits suicide) पर लटका उसका शव मिला। इसकी जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का उतरवाकर अस्पताल भिजवाया।
पुलिस को युवक के पास एक सुसाइड नोट (Commits suicide) मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि पिता के गुजर जाने के बाद मां की परिस्थिति दयनीय थी। ऐसे समय में बड़े पिता ने उसकी पढ़ाई जारी रहे, इसके लिए हरसंभव मदद की थी। युवक को पढ़ाई के लिए रुपयों की जरूरत थी, जिसके लिए उसने नानी को कहा था।
नानी ने रुपए व्यवस्था कर देने के लिए कहा था। आशंका जताई जा रही है कि रुपए नहीं मिलने से चिंतित होकर उसने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। सुसाइड नोट (Commits suicide) में उसने किसी की गलती नहीं होने और चिंता नहीं करने का उल्लेख किया है।
Updated on:
08 Apr 2025 08:57 pm
Published on:
08 Apr 2025 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
