scriptCongress cut the ticket Dr. Premsai, Vrihaspati and Chintamani | डॉ. प्रेमसाय, वृहस्पति व चिंतामणि का कटा टिकट, कांग्रेस ने मंत्री-विधायकों की जगह उतारे नए चेहरे | Patrika News

डॉ. प्रेमसाय, वृहस्पति व चिंतामणि का कटा टिकट, कांग्रेस ने मंत्री-विधायकों की जगह उतारे नए चेहरे

locationअंबिकापुरPublished: Oct 18, 2023 07:39:13 pm

Chhattisgarh assembly election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 53 सीटों पर प्रत्याशियों की हुई घोषणा, अंबिकापुर, सीतापुर, भटगांव, प्रेमनगर व लुंड्रा में सीटिंग विधायक ही लड़ेंगे चुनाव

डॉ. प्रेमसाय, वृहस्पति व चिंतामणि का कटा टिकट, कांग्रेस ने मंत्री-विधायकों की जगह उतारे नए चेहरे
Congress candidates- Rajkumari Maravi, Dr. Ajay Tirkey and Vijay Painkra
अंबिकापुर. Chhattisgarh assembly election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 53 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। अविभाजित सरगुजा जिले की बात करें तो बलरामपुर जिले के रामानुजगंज व सामरी विधायकों की टिकट कट गई है, जबकि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर सीट से पूर्व स्कूल शिक्षामंत्री को भी टिकट नहीं दिया गया है। इन तीनों सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है। इसके अलावा अंबिकापुर, सीतापुर, भटगांव, प्रेमनगर व लुंड्रा सीट से पुराने चेहरे ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.