30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वैक्सीन के लिए शहर में इस जगह को बनाया गया केंद्र, 2 जनवरी को होगा मॉक ड्रिल

Corona vaccine: न्यू ईयर के पहले दिन पहुंचेगी डब्ल्यूएचओ (WHO) की टीम, सबसे पहले 11 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों (Health workers) को लगेगा कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का टीका

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना वैक्सीन के लिए शहर में इस जगह को बनाया गया केंद्र, 2 जनवरी को होगा मॉक ड्रिल

Corona vaccine center

अंबिकापुर. जिले में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने के लिए मॉक ड्रिल किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। 2 जनवरी को मॉक ड्रिल होगा। वैक्सीन लगाने के लिए नवापारा अस्पताल के सामने स्कूल में एक केन्द्र बनाया गया है। यहां पर गुरुवार को मॉक ड्रिल के लिए ट्रायल किया गया।


गौरतलब है कि शुक्रवार को डब्ल्यूएचओ की टीम (WHO team) नवापारा अस्पताल के सामने स्कूल में पहुंचेगी और व्यवस्थाओं की जानकारी लेगी। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड पोर्टल से मैसेज भेजे गए हैं और उनको समय व स्थान के बारे में बताया गया है।

यह मॉक ड्रिल नवापारा अस्पताल के सामने स्कूल (School) में किया जाएगा। मॉक ड्रिल के माध्यम से टीका लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को पूरी जानकारी दी जाएगी।

इसके लिए कैसे अंदर लाना है और कैसे टीका लगाना है सहित अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल (Mock drill) किया जाएगा। टीकाकरण (Vaccination) के लिए जिले में कई केन्द्र बनाए जाएंगे। सभी केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।


11 हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगना है टीका
सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगना है। इसके लिए 11 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रजिस्ट्रेशन पूर्व से ही करा लिया है। जिसके रजिस्ट्रेशन पर जो पता अंकित किया गया है उसे उसी पते पर टीका लगेगा।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग