24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन शर्तों के साथ पान दुकान व ठेलों को खोलने का आदेश जारी, समय तय, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

Coronavirus: कलक्टर ने आदेश जारी कर कहा कि जिले में शर्तों के साथ सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे पान दुकान व ठेले

less than 1 minute read
Google source verification
इन शर्तों के साथ पान दुकान व ठेलों को खोलने का आदेश जारी, समय तय, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

Pan shop

अंबिकापुर. कलक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने जिले में पान दुकान एवं पान ठेला को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने के आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेश के अनुसार पान ठेले में कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर कुछ निर्धारित शर्तो के साथ दुकान संचालित किया जाएगा। दुकान में हाथ धोने के लिए साबुन, सेनिटाइजर और पानी की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।


कलक्टर ने कहा है कि पान दुकान में विक्रय किये जाने वाले पदार्थ सिगरेट, गुड़ाखू, गुटखा, तम्बाकू, पाउच आदि का सार्वजनिक स्थल तथा पान ठेले में उपभोग करने पर प्रतिबंध रहेगा।

पान ठेले में इन सामग्रियों का विक्रय मात्र किया जाएगा। दुकान में कोरोना वायरस से बचाव हेतु पोस्टर, पम्पलेट, फ्लैक्स का सार्वजनिक प्रदर्शन करना अनिवार्य होगा। दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
लॉकडाउन की अवधि में जारी आदेशों एवं दिशा निर्देशों के उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित पान ठेला संचालक पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60ए भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

अंबिकापुर में कोविड-19 से जुड़ी खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- COVID-19 in Ambikapur


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग