16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुपए लेकर शहर से घर लौट रहे चचेरे भाइयों का जंगल में यमराज से हो गया सामना, पसरा मातम

अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवकों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में तोड़ दिया दम

2 min read
Google source verification
Dead body

Accident death

अंबिकापुर. दो चचेरे भाई रविवार की शाम अंबिकापुर से मजदूरी के रुपए लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। वे अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित सोनवाही जंगल के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। हादसे में सिर के बल सड़क पर गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा संजीवनी की मदद से दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भिजवाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर सुनकर दोनों के घरों में मातम पसर गया।


सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम छतरपुर निवासी 28 वर्षीय शिवनारायण तिर्की पिता रोपन तिर्की मजदूरी करता था। वह रविवार को अपने चचेरे भाई 20 वर्षीय दीपक पिता समय लाल के साथ बाइक से अंबिकापुर मजदूरी के रुपए लेने आया था। मालिक से रुपए लेकर दोनों शाम को अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे।

वे अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर स्थित सोनवाही जंगल से गुजर ही रहे थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों हवा में उछलकर सिर के बल सड़क पर आ गिरे। हादसे के बाद वहां राहगीरों की भीड़ लग गई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना संजीवनी 108 व पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही संजीवनी वहां पहुंची और गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।


दोनों परिवारों में पसरा मातम
दुर्घटना में युवकों के मृत होने की खबर पुलिस द्वारा उनके परिजन को दी गई। सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे। सोमवार को पीएम पश्चात शव उनके परिजन को सौंप दिया गया। युवकों की मौत से उनके परिजन का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग