Covid center: सूत्र बताते हैं कि कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की देखरेख में लगे परिजनों के कारण भी बाहर फैल रहा है कोरोना (Corona)
अंबिकापुर.मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती गंभीर व वृद्ध कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की देखरेख के लिए उनके एक-एक परिजन को साथ रखा गया था। इसी बीच प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा गुरुवार को उन्हें कोविड अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया और उनके भीतर जाने पर पाबंदी लगा दी।
इससे मरीज के परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया। उनका कहना था कि अब उनके मरीज की देखरेख कौन करेगा। यही नहीं, प्रशासन द्वारा मरीज के परिजनों को क्वारेंटाइन करने की जगह खुला घूमने छोड़ दिया गया।
जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड सेंटर व आइसोलेशन वार्ड में गंभीर व वृद्ध मरीजों के साथ एक-एक परिजन को रहने के लिए निर्देशित किया गया था, ताकि जो मरीज चल नहीं सकते हैं, उनकी परिजन सेवा कर सकें।
मेडिकल कॉलेज (Medical college hospital) के कोविड अस्पताल में 140 मरीज भर्ती हैं। इनके साथ दर्जनों परिजन भी कोविड सेंटर में देखभाल के लिए अंदर हैं। सूत्रों के अनुसार कोविड सेंटर के अंदर रह रहे परिजन के कारण भी कोरोना संक्रमण फैलना बताया जा रहा है।
इस पर जिला प्रशासन (District Administration) व पुलिस की टीम ने गुरुवार को अस्पताल पहुंच कर कोविड सेंटर व आइसोलेशन सेंटर में रह रहे परिजन को बाहर निकाल दिया और अंदर जाने पर पाबंदी लगा दी गई। इसके बाद परिजन ने बवाल मचाना शुरू कर दिया।
परिजन का कहना था कि कोविड अस्पताल में भर्ती हमारे वृद्ध मरीज हैं, जो चल नहीं सकते, उनकी सेवा कौन करेगा? इसलिए काफी संख्या में परिजन कोविड सेंटर के बाहर काफी देर तक खड़े रहे।
कोविड सेंटर से निकालकर क्वारेंटाइन नहीं किए गए
गुरुवार की सुबह जिला प्रशासन के निर्देश पर कोविड सेंटर (Covid center) व आइसोलेशन सेंटर से मरीज के परिजनों को बाहर निकाला गया तो उन्हें क्वारेंटाइन करना चाहिए था। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को क्वारेंटाइन नहीं किया गया। परिजन अस्पताल के बाहर व आस पास के क्षेत्रों में आम लोगों की तरह घूमते रहे।