22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story; ‘त्योहारों में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान’

एसपी सुनील शर्मा ने पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में राजपत्रित अधिकारियों समेत थाना-चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था एवं नियमों का कड़ाई से पालन कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए।

Google source verification

अंबिकापुर। एसपी सुनील शर्मा ने पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में राजपत्रित अधिकारियों समेत थाना-चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था एवं नियमों का कड़ाई से पालन कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा।

साथ ही पोलिंग बूथों के संबंध मे जानकारी ली। एसपी ने कहा कि अब त्योहार का सीजन आ गया है इसलिए शहर सहित जिले में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देते हुए पेट्रोलिंग बढ़ाएं। भीड़ वाले क्षेत्रों में पॉइंट ड्यूटी लगाकर प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने त्योहारों एवं अन्य कार्यक्रमों के दौरान डीजे एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दुरूपयोग पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देशित किया।

समीक्षा बैठक के दौरान एसपी ने ठगी के मामलों मे तत्काल कार्यवाही के साथ जनजागरूकता लाकर प्रार्थियों की रकम को होल्ड कराने के निर्देश का कड़ाई से पालन करने कहा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, एसडीओपी अखिलेश कौशिक एवं जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़