अंबिकापुर. पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने शनिवार को पुलिस को- ऑर्डिनेटर सेंटर में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों की अपराध संबंधी समीक्षा बैठक ली। बैठक में पेंडिंग मामलों के प्रतिशत में कमी लाकर बेहतर पुलिसिंग करते हुए अपराध नियंत्रण करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही थाना, चौकी प्रभारियों को लघु अधिनियम के तहत कार्रवाई में तेजी लाने, महिला एवं नाबालिग सम्बन्धी अपराधों मे त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा नाबालिगों की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाए जा रहे विशेष अभियान में की गई कार्रवाई को सराहा गया। विदित हो कि सरगुजा पुलिस द्वारा गत माह में 16 नाबालिग बालक, बालिकाओं को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
एसपी ने गुम इंसानों एवं गुम बालक, बालिकाओं के मामले में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले में समंस वारंटों की तामिली में अभियान चलाकर कार्रवाई करने के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की संख्या बढ़ाकर आपराधिक प्रकरणों में लगातार संलिप्त अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई करने के निर्देश दि।
निगरानी बदमाशों एवं गुंडा बदमाशों पर लगातार पैनी नजर बनाए रखने हेतु भी निर्देशित किया गया। चोरी के मामलों में शामिल पूर्व के सभी आरोपियों का डाटा संधारण करने के निर्देश दिए गए, जिससे कि वर्तमान के मामलों में संलिप्तता पाए जाने पर सख्ती के साथ तत्काल कार्रवाई की जा सके।