
बॉर्डर पर सतर्कता के साथ होगी जांच, नाकों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
अंबिकापुर। बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा शनिवार को जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना-चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। इसमें एसपी ने कहा कि हम सभी का प्रमुख दायित्व है कि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो। इसके लिए सतर्कता एवं सक्रियता एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित कर इस निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराना है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर सतर्कता बरतने, बार्डर नाकों पर चेकिंग करने, नाकों पर सीसीटीवी लगाए जाने की योजना तैयार की गई।
मध्य प्रदेश, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश राज्य से लगे सभी सीमाओं के चेक पोस्टों पर चेकिंग करने, अवांछित व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने, किसी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना प्राप्त होने पर कठोर कार्यवाही किये जाने पर भी चर्चा की गई।
सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों, अवैध शराब, शस्त्र, मादक पदार्थों, अवैध कैश आदि के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना चौकी प्रभारी को दिए गए। एसपी द्वारा स्थायी वारंटियों, फरार, ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु कार्य योजना तैयार की गई।
लाइसेंसी आम्र्स धारकों की सूची प्राप्त कर थानो में दर्ज लाइसेंसी से मिलान करना एवं सत्यापन उपरांत शत- प्रतिशत आम्र्स जमा कराया जाने के संबंध में चर्चा हुई। ऐसे आदतन अपराधी जिनके विरूद्ध विगत विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान जिला बदर के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है, उन बदमाशों को चेक करना एवं उनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखने के संबंध में निर्देश दिए गए।
अवैधानिक गतिविधियों जैसे मादक पदार्थ, अवैध शराब, कैश, निर्वाचन में मतदाताओ को प्रलोभन हेतु देने वाली सामाग्री तथा अन्य ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक में एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर, नारद कुमार सूर्यवंशी सहित समस्त थाना-थौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
‘संवेदनशील मतदान केंद्रों का करें भ्रमण’
पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र से लगे समस्त संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची बनाकर उनका भ्रमण करने तथा आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। सीमावर्ती क्षेत्रो में विवादित व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने व चुनाव प्रभावित करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने एवं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये अधिक से अधिक बाउण्ड ओवर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
लंबित अपराधों को लेकर लगाई फटकार
एसपी द्वारा जिले में पुराने लंबित अपराधों तथा महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों में कड़ी फटकार लगाई गई। साथ ही लंबित अपराध लंबित चालान, लंबित मर्ग के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा कि आम जनता के प्रति प्रत्येक दिशा में अच्छा कार्य कर जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाना है। सामुदायिक पुलिसिंग को और भी बेहतर करना है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है। पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट लाने तथा बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया।
Published on:
16 Sept 2023 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
