6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Criminals arrested: बाहुबल से जमीन पर कब्जा दिलाने हरियाणा से आए थे अंबिकापुर, कट्टे की नोक पर लूटी थी बाइक, 5 गिरफ्तार

Criminals arrested: पूर्व में एक युवक इस काम के लिए आया था शहर, बाद में उसने अपने 4 अन्य साथियों को भी बुला लिया था, पांचों शहर में किराये के मकान में रहकर वारदात को देने वाले थे अंजाम

4 min read
Google source verification
Criminals arrested

5 criminals arrested by Surguja police

अंबिकापुर. 15 दिन पूर्व सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बमलाया के पास से 2 बदमाशों ने पिस्टल सटाकर एक युवक से बाइक लूटी थी। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस आधार पर 5 आरोपियो (Criminals arrested) के घटना में शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली। पांचों को जब गिरफ्तार किया गया तो पुलिस दंग रह गई। सभी हरियाणा से आकर लठैत का काम करने वाले थे। जमीन पर कब्जा दिलाने सहित अन्य बाहुबल का काम करने वाले थे।

इस काम के लिए हरियाणा से 1 लाख रुपए किराए पर स्कॉर्पियो ले रखा था। लेकिन स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट हरियाणा का होने के कारण इन्हें अंबिकापुर शहर व आस-पास के क्षेत्रों में घूमने में परेशानी हो रही थी। इसलिए बदमाशों ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि शहाबु यूपी का रहने वाला है। वह सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरभावना में नल-जल योजना के ठेकेदार (Criminals arrested) मनीष अग्रवाल का मुंशी है। वह 15 दिसंबर को ठेकेदार की बाइक सीजी 15 डीटी 5381 लेकर ठेकेदारी के काम से सीतापुर गया था।

वहां से वह वापस साइट पर ग्राम डुमरभावना जा रहा था। इसी बीच बमलाया के पास 2 अज्ञात व्यक्तियों ने इससे लिफ्ट मांगा। उसने जैसे ही बाइक रोकी, एक ने उसकी कनपटी व दूसरे ने पेट में कट्टा सटाकर बाइक को लूट ली और अंबिकापुर की ओर फरार हो गए। शहाबू ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाना में दर्ज कराई थी।

पुलिस ने खंगाले 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे

विवेचना के दौरान पुलिस ने पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम बमलाया से अंबिकापुर की ओर रास्ते में लगे लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को घटना में एक काले रंग की स्कार्पियो एवं अन्य आरोपियों (Criminals arrested) के शामिल होने की जानकारी लगी।

आरोपियों ने अंबिकापुर में जिस रास्ते का उपयोग किया था, पुलिस ने उसकी पहचान कर मुखबिरों को तैनात किया था। मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि सभी आरोपी गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर में किराए के मकान में रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Breaking News: Video: ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, जिंदा जल गए शहर के 2 युवक, ट्रक भी जला

Criminals arrested: ये आरोपी किए गए गिरफ्तार

पुलिस ने सुभाषनगर स्थित किराए के मकान से आरोपी (Criminals arrested) अमित कुमार पिता करमवीर उम्र 35 वर्ष निवासी रोहतक वार्ड क्रमांक 10 जिला रोहतक हरियाणा, अजमेर खान पिता अजीत उम्र 24 निवासी धामर थाना-सदर जिला-रोहतक हरियाणा, विजय लोहार उर्फ शिवा पिता सतपाल लोहार उम्र 27 वर्ष निवासी किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा,

अभिषेक सिंधु पिता सदानन्द सिंधु उम्र 30 वर्ष निवासी खेड़ीसाध थाना -आईएमटी जिला रोहतक व सागर उर्फ पहलवान पिता रमजानी उम्र-22 वर्ष निवासी इसराना पानीपत थाना इसराना जिला- पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

बाहुबल का काम करने आए थे सभी

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई तो पुलिस भी दंग (Criminals arrested) रह गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय लोहार पूर्व में किसी व्यक्ति के माध्यम से भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए अंबिकापुर आया था। यहां से वापस जाने के बाद अपने अन्य दोस्तों को बताया कि अंबिकापुर में भूमि पर कब्जा दिलाने का काम किया जा सकता है।

यहां के लोग काफी सीधे-साधे हैं। बाहुबल का काम करने सभी हरियाणा से पिस्टल, डंडा व अन्य हथियार लेकर 11 दिसंबर को 1 लाख रुपए महीना किराये पर स्कॉर्पियो लेकर अंबिकापुर आए थे। वे सुभाषनगर में किराए के मकान में रह रहे थे। ये सभी बाहुबल से जमीन पर कब्जा दिलाकर रुपए कमाना चाह रहे थे।

यह भी पढ़ें:Humanity shameful: मानवता शर्मसार: खेत में मिट्टी के बीच दबी मिली नवजात बच्ची, इलाज के दौरान तोड़ा दम

इस वजह से लूटी बाइक

स्कॉर्पियो में हरियाणा का नंबर प्लेट लगा था। इस कारण अंबिकापुर व आस-पास के क्षेत्रों में घूमने में इन्हें परेशानी हो रही थी। इसी वजह से 15 दिसंबर को सीतापुर के ग्राम बमलाया के पास से आरोपी अजमेर और अभिषेक सिन्धु ने बाइक लूटी थी। बाइक लूटने (Criminals arrested) के बाद दोनों ने लुचकी घाट काली मंदिर के पास बाइक का नंबर प्लेट तोडक़र फेंक दिया था और बाइक की डिक्की को जला दिया था।

घुनघुट्टा डेम के पास मिली थी बाइक

17 दिसंबर को आरोपी विजय के रिश्ते के भाई का देहांत हो गया था। जानकारी होने पर अंतिम संस्कार में शामिल होने सभी हरियाणा चले गए थे। जाने से पूर्व आरोपी (Criminals arrested) अजमेर और अभिषेक ने शाम को घुनघुट्टा डेम खर्रापारा सोहगा के पास लूट की बाइक को चाबी समेत छोड़ गए थे। वहां अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद सभी पुन: अंबिकापुर आ गए और किराए के मकान में रह रहे थे।

आरोपियों से ये सामान बरामद

आरोपियों (Criminals arrested) के कब्जे से पुलिस ने स्कार्पियो, घटना में प्रयुक्त देशी सिक्सर, 6 नग मोबाइल फोन, 7 नग डंडा, 1 नग जिओ फाइबर जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 309(4), 310(2) एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई (Criminals arrested) में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सीपी तिवारी, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, थाना सीतापुर से सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, कंट्रोल रूम से प्रधान आरक्षक गणेश कदम, आरक्षक मनीष सिंह, सतेंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, अशोक यादव, रमेश राजवाड़े, विकास मिश्रा, जितेश साहू, आनंद गुप्ता, वीरेंद्र पैकरा, उमेश गुप्ता व जितेंद्र सिंह सक्रिय रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग