
Minister Amarjeet Bhagat
अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कथित रूप से पुलिस की कस्टडी से भागकर आत्महत्या (Custodial suicide case) करने वाले चोरी के संदेही पंकज बेक (Pankaj Bek) के घर सलका-अधिना जाकर परिजन से मुलाकात की। मृतक की पत्नी रानू भगत मंत्री अमरजीत भगत की भतीजी लगती है।
उसने व सरपंच शिवचंद कुजूर ने खाद्य मंत्री को विस्तार से घटना के बारे में बताया। इसके बाद मंत्री ने परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। न्यायिक जांच में सब स्पष्ट हो जाएगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं परिजन ने मंत्री के समक्ष मुआजवा व नौकरी की भी मांग रखी, इस पर उन्होंने उचित पहल का आश्वासन दिया।
मृतक पंकज बेक के परिजन से मिलने के बाद खाद्य मंत्री (Minister Amarjeet Bhagat) ने अंबिकापुर के सर्किट हाउस में मामले को लेकर पत्रवार्ता की। उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी मेरी रिश्तेदार है, यह काफी दुखद घटना है। किसी भी मामले में पुलिस द्वारा किसी को इतना भयभीत नहीं करना चाहिए कि वो ऐसा कदम उठा ले।
अगर पुलिस अभिरक्षा में मौत हुई है तो इसके लिए पुलिस जिम्मेदार है। इस मामले में लापरवाही से ही पंकज की जान गई है। परिवार के साथ अन्याय हुआ है।
भगत ने कहा कि मामले में पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई नहीं की, इस पर जब उनसे पूछा गया कि नियमानुसार क्या कार्रवाई होनी थी तो उन्होंने कहा कि पुलिस को संदेही के घर जाकर पूछताछ करनी थी, तब फिर सवाल पूछा गया कि ऐसा कभी पहले हुआ है तो वे इसे टाल गए और कहा कि प्रकरण में न्यायिक जांच का विषय है, ज्यादा कुछ कह पाना ठीक नहीं।
सभी को संयम बनाकर रखना चाहिए। भगत ने कहा कि इस घटना से सीएम भी दुखी हैं और उन्होंने ही मुझे परिवार से मिलकर आवश्यक मदद करने के लिए कहा था।
मदद करने वाले साक्ष्य उपलब्ध कराएं
खाद्य मंत्री ने कहा कि चोरी जैसे आरोप में किसी की जान चले जाना दुखद है। चूक करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। साथ ही जांच प्रभावित न हो, इसलिए न्यायिक जांच कराई जा रही है।
जो भी मदद करना चाहते हैं, वे जांच में साक्ष्य उपलब्ध कराएं। ऐसी घटना की पुनरावृ़त्ति न हो, इस पर विशेष ध्यान होना चाहिए। मंत्री ने कहा कि सरकार व प्रशासन पीडि़त परिवार के साथ है, हर संभव मदद की जाएगी।
Published on:
27 Jul 2019 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
