
Collector Kundan Kumar and Vijay Dayaram K
अंबिकापुर/रामानुजगंज. सरगुजा कलक्टर कुंदन कुमार तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. नाम पर अज्ञात ठग द्वारा लोगों को मैसेज कर रुपए मांगने का मामला सामने आया है। यह जानकारी सामने आने के बाद दोनों कलेक्टर (Collector) ने खुद सोशल मीडिया (Social media) पर एक संदेश जारी कर लोगों को अलर्ट किया है। साथ ही इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर कराने की कार्रवाई किए जाने की बात कही है। इससे पूर्व भी फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से ठगी (Swindle) किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे लोग संबंधित का डीपी यूज कर उनके परिचितों से इमरजेंसी के नाम पर रुपए मांगते हैं।
गौरतलब है कि इन दिनों साइबर ठगी के मामलों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है। शातिर ठग आम व्यक्ति से लेकर अधिकारियों तक के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना ले रहे हैं।
ऐसे ही एक मामले में अज्ञात ठग द्वारा सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार व बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. के नाम पर लोगों को मैसेज कर रुपए की मांग की जा रही है। इसकी जानकारी जब दोनों कलेक्टरों को मिली तो उन्होंने तत्काल सोशल मीडिया (Social media) पर एक संदेश जारी कर लोगों को अलर्ट कर दिया।
दोनों कलक्टरों ने सोशल मीडिया पर लिखा ये संदेश
कलेक्टरों ने सोशल मीडिया पर संदेश में लिखा है कि मोबाइल नंबर 80767 82840 में मेरा डीपी डाला गया है। इस मोबाइल नंबर से मेरे संपर्क सूची के व्यक्तियों को मैसेज के माध्यम से तत्काल बात करने एवं रुपए की मांग की जा रही है। आप सभी को सूचित करता हूं कि यह मोबाइल नंबर मेरा नहीं है।
फर्जी तरीके से (Cyber swindle) किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह मैसेज किया जा रहा है। इस पर एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है। आप सभी से अनुरोध है कि इस नंबर से किसी भी प्रकार का संव्यवहार नहीं करें।
Published on:
25 Jul 2022 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
