17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राइस मिल में घुसकर डकैतों ने की मुंशी की पिटाई, फिर पिकअप में भरकर ले गए 250 बोरा धान, 7 गिरफ्तार

Dacoit in rice mill: राइस मिल मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 डकैतों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दीवार फांदकर राइस मिले में घुसे थे आरोपी

2 min read
Google source verification
राइस मिल में घुसकर डकैतों ने की मुंशी की पिटाई, फिर पिकअप में भरकर ले गए 250 बोरा धान, 7 गिरफ्तार

7 dacoits arrested

अंबिकापुर. Dacoit in rice mill: सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में संचालित राइस मिल में 2 सितंबर की रात को आधा दर्जन से अधिक लोग दीवार फांद कर घुस गए। इसके बाद उन्होंने ड्यूटी में रहे मुंशी की पिटाई की और पिकअप में भरकर 250 बोरा धान ले गए थे। राइस मिल मालिक की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


सूरजपुर निवासी नीरज मित्तल का दरिमा थाना क्षेत्र में राइस मिल स्थित है। राइस मिल की देखरेख मुंशी सोनू मेहता द्वारा की जाती है। 2 सितंबर की रात करीब 11 बजे आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोग राइस मिल की दीवार को फांद कर अंदर घुस गए और मुंशी के साथ मारपीट कर राइस मिल की चाभी छीन ली।

इसके बाद 250 बोरा धान पिकअप में लोड कर डकैती कर ले गए। मुंशी ने घटना की जानकारी राइस मिल संचालक को दी। संचालक नीरज मित्तल ने मामले की रिपोर्ट 3 सितंबर को दरिमा थाने में दर्ज कराई थी।

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी थी। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें: साथियों की बर्खास्तगी से नाराज सरगुजा जिले के 105 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को भेजा सामूहिक त्याग पत्र


ये 7 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी अमित सिंह पिता चमन सिंह 25 वर्ष निवासी जमदई थाना जयनगर जिला सूरजपुर, संकित मिंज पिता सिली मिज उम्र 21 वर्ष निवासी परसा थाना कोतवाली अंबिकापुर, मनीष एक्का पिता सुधन उम 19 वर्ष निवासी नेवरी थाना झखराखांड जिला मनेन्द्रगढ़, पिंटू लकड़ा पिता बदन साथ उम्र 19 वर्ष निवासी जगरनाथपुर थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर,

हेमंत चौधरी पिता बलिन्दर चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी जमदई थाना जयनगर जिला सूरजपुर, प्रहलाद पिता पतिराम उम्र 28 वर्ष निवासी कुनमेरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा, प्रदीप राजवाड़े पिता मानसाय उम्र 30 वर्ष साकिन करंजी थाना दरिमा जिला सरगुजा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को धारा 395, 412 के तहत रविवार को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: गैरमर्द के साथ पत्नी को देख पति लगाने लगा फांसी तो बेटों ने बचाई जान, कुछ देर बाद बड़े बेटे ने लगा ली फांसी


आरोपियों के कब्जे से धान बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन, 2 नग मोटरसाइकिल, 250 बोरा धान कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपए बरामद किया गया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक कैलाश मिर्रे, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ लकड़ा, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, विवेक राय, संजय केरकेट्टा, अनुग्रस तिर्की व दिनेश मिंज शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग