
Mother-in-law murder Accused arrested
अंबिकापुर. Murder in suspicious of jadu-tona: रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में जादू-टोने के शक में रविवार की रात बहू ने सास के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सास की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। दरअसल बहू को शक था कि उसके दूधमुंहे बेटे पर सास ने जादू-टोना किया है, इस वजह से उसकी तबियत खराब है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनिरुद्धपुर निवासी 58 वर्षीय दोलावती रविवार की रात अपने कमरे में सोयी थी। इसी दौरान उसकी बहू संगीता कुमारी वहां कुल्हाड़ी लेकर पहुंची और अपने ढाई माह के बेटे पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए सिर पर प्रहार कर दिया।
सिर से खून निकलने से वह लहूलुहान हो गई। आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और उसे तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से रेफर करने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया।
यहां से भी डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर के लिए रेफर कर दिया। रायपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या करने के बाद बहू घर से फरार हो गई थी। रायपुर से लौटे ससुर ने रामचंद्रपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मंगलवार को धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Published on:
19 Mar 2024 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
