21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवी धामों में माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी रही कतार, भक्ति के आगे तपती गर्मी भी रही बेअसर

चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी तिथि पर शनिवार को शक्तिपीठों के साथ-साथ घरों में लोगों ने विधि-विधान से नवदुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना की। नगर के दुर्गा मंदिरों, देवी धामों में जगत जननी की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। सरगुजा की अराध्य मां महामाया मंदिर अंबिकापुर में मंदिर का पट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा था। मां महामाया की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु ललाइत रहे।

2 min read
Google source verification
Mahamaya Temple

Mahamaya Temple

अंबिकापुर. चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी तिथि पर शनिवार को शक्तिपीठों के साथ-साथ घरों में लोगों ने विधि-विधान से नवदुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना की।

नगर के दुर्गा मंदिरों, देवी धामों में जगत जननी की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। सरगुजा की अराध्य मां महामाया मंदिर अंबिकापुर में मंदिर का पट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा था। मां महामाया की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु ललाइत रहे। मां की दर्शन के लिए लोगों ने कतार में खड़े होकर घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे। महामाया मंदिर में श्रद्धालओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति व जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी। तेज धूप में भक्त घंटों लाइन में खड़े रहे।

वहीं मंदिर समिति द्वारा भक्तों के लिए मंदिर परिसर में टेंट लगाए गए थे। ताकि तेज धूप में राहत मिल सके। नवरात्रि के पहले दिन और अष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने घर व देवी मंदिरों पर हवन-पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

नौ दिन तक व्रत रखने वाले भक्त नवमी के हवन-पूजन की तैयारियों में लगे रहे। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के दिन शनिवार को महामाया मंदिर, समलाया मंदिर, मां दुर्गा शक्तिपीठ गांधी चौक, संत हरकेवल मंदिर, काली मंदिर, रघुनाथपुर मंदिर, शीतला मंदिर सहित शहर के सभी देवी मंदिरों में माता की आराधना करने श्रद्धालु पहुंचे। सुबह से ही मां के जयकारों के उद्घोष से मंदिर परिसर गूंजता रहा। घरों व मंदिरों में अष्टमी के हवन की सुगंध महकी तो नवमी की तैयारियां पूरी की गईं। देवी मंदिरों पर भक्तों की कतारें लगी रहीं।


कराया गया कन्या भोज
देवी भक्तों ने अपने घरों में अष्टमी के दिन कन्या भोज कराया। अष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने सौभाग्य, धन संपदा, सौंदर्य और स्त्री जनित गुणों की अधिष्ठात्री देवी महागौरी की आराधना की। अष्टमी पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ रही। अष्टमी के दिन हवन-पूजन से वातावरण सुगंधित रहा।


पूर्णाहुति के साथ नवरात्रि का समापन आज
नौ दिन के महापर्व चैत्र नवरात्रि का रविवार को नवमी तिथि तक पूजा-अर्चना, हवन, आरती के साथ समापन हो जाएगा। नवमी तिथि पर भी जगह-जगह शक्तिपीठों में श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ेगी और भंडारे का भी आयोजन होगा। उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी व्यापक व्यवस्था की है।