
Abuse between BPO and teachers (Photo- Patrika)
प्रतापपुर। प्रतापपुर के मंगल भवन में शुक्रवार को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य को मंच पर स्थान नहीं (Dispute) दिया गया। इससे नाराज दोनों जनप्रतिनिधि नीचे बैठ गए और उचित सम्मान नहीं मिलने को लेकर विरोध जताया। वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बीपीओ और शिक्षकों के बीच गाली-गलौज भी हुई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में शिक्षकों ने प्रतापपुर विधायक से बीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर स्थित मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा और जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा को मंच पर स्थान नहीं (Dispute) दिया गया। आमंत्रण पत्र में जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा का नाम भी शामिल नहीं था।
इस पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने प्रोटोकॉल के उल्लंघन (Dispute) का आरोप लगाते हुए मंच पर बैठने से इनकार कर दिया। फिर वे नीचे बैठकर अधिकारियों के इस रवैये का विरोध करने लगे। इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष मंच पर पहुंचे और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों का अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों के मध्य गुटबाजी और प्रोटोकॉल की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है, जहां अफसर अपनी मर्जी से काम करें।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बीपीओ राकेश मोहन मिश्रा और शिक्षकों के बीच गाली-गलौज भी हुई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में शिक्षकों का कहना है कि बीपीओ का व्यवहार अपमानजनक था, जिससे उनकी भावनाएं आहत (Dispute) हुई हैं।
गाली-गलौज (Dispute) से आहत शिक्षकों ने विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते से मिलकर बीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि बीपीओ का रवैया लंबे समय से अपमानजनक रहा है। इस घटना ने स्थिति को और गंभीर कर दिया है। उन्होंने स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की भी मांग की है।
Published on:
12 Jul 2025 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
