5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: दो भाइयों के बीच आपसी विवाद, छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

CG Crime: पिता व छोटा भाई लव दुबे घर पहुंचे और गंभीर रूप से जमी शुभम को इलाज के लिए मिशन अस्पताल ले गए। यहां लगभग 20 मिनट तक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

2 min read
Google source verification
CG Crime:दो भाइयों के बीच आपसी विवाद, छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

CG Crime: गांधीनगर थाना क्षेत्र के मुक्तिपारा में मंगलवार की शाम को आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के ऊपर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। परिजन उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मिशन अस्पताल ले गए। यहां 20 मिनट बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में गांधीनगर पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरतार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Murder Case: रास्ते में पत्थर हटाने को लेकर विवाद में पड़ोसी की हत्या, पुलिस ने 4 आरोपी को दबोचा

जानकारी के अनुसार रामजी दुबे गांधीनगर थाना क्षेत्र के मुक्तिपारा का रहने वाला है। इसके तीन बेटे हैं। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे रामजी दुबे का बड़ा बेटा कुश दुबे उर्फ छोटू उर्फ गौतम दुबे उम्र 28 वर्ष व मझला पुत्र शुभम दुबे उम्र 25 वर्ष किसी बात को लेकर आपस में विवाद करने लगे। इस दौरान घर में इन दोनों भाइयों के अलावा उनकी दादी थी। दोनों भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बड़े भाई ने अपने मझले भाई पर रॉड से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जमी हो गया और घर में ही बेहोश हो गया।

बीच-बचाव कर रही दादी को भी पीटा

घटना की जानकारी मिलने पर पिता व छोटा भाई लव दुबे घर पहुंचे और गंभीर रूप से जमी शुभम को इलाज के लिए मिशन अस्पताल ले गए। यहां लगभग 20 मिनट तक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई लव दुबे ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में था। घटना के दौरान बीच बचाव करने की कोशिश कर रही दादी के साथ भी उसने मारपीट की है।

आरोपी जेल दाखिल

सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और मृतक के छोटे भाई लव दुबे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कुश दुबे को गिरतार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रॉड जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग