अंबिकापुर. मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नर्मदापुर माझापारा निवासी एक युवक ने बुधवार को पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या (Double murder) कर दी। इसके बाद वह खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच पुलिस व ग्रामीणों ने छप्पर उखाडक़र उसे पकड़ लिया। इस दौरान उसने एक ग्रामीण पर चाकू से हमले की कोशिश की। आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। वहीं पुलिस चरित्र शंका पर हत्या करने की बात कह रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माझापारा निवासी सुशील माझी 34 वर्ष बुधवार की सुबह करीब 7 बजे पत्नी संझई माझी 32 वर्ष और बेटी प्रियंका माझी उम्र 7 वर्ष को कमरे में बंद कर मारपीट (Double murder) कर रहा था। सुबह करीब 11 बजे पत्नी-बेटी को आसपास के लोगों ने रोते-चिल्लाते सुना, फिर अचानक घर से आवाज आना बंद हो गया।
इसके बाद आस-पास के लोगों ने सुशील माझी के घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने नहीं खोला। ग्रामीणों ने छप्पर उजाडक़र कमरे में झांका तो भीतर पत्नी और बेटी की खून से लथपथ लाश (Double murder) पड़ी थी। इससे ग्रामीण घबरा गए। फौरन डायल 112 की टीम को कॉल कर बुलाया।
पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फांसी लगाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच छप्पर के रास्ते ग्रामीण और पुलिस घर में घुसे। इस दौरान आरोपी ने गांव के भोदल राम पर चाकू से हमला (Double murder) करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा।
ग्रामीणों ने अंदर से जैसे ही दरवाजा खोला, वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से खून से सनी कुल्हाड़ी जब्त किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुशील माझी (Double murder) पहले होटल में मिस्त्री का काम करता था। कुछ समय पहले उसने नर्मदापुर जनपद पंचायत के सामने होटल भी खोला था। सुशील माझी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
बीच में वह खुद ही ठीक हो गया था। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी वजह से उसने पत्नी के साथ बेटी को भी मार डाला। इधर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Published on:
11 Jun 2025 08:15 pm