6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 लाख की कार और 5 लाख नकद की डिमांड कर रहा था पति, महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ पत्नी ने किया ये

Dowry: जीवन साथी डॉट कॉम के माध्यम से परिचय होने के बाद दोनों ने रचाई थी शादी, दहेज में कम सामान लेकर आने की बात कहकर पति नहीं रखने की दे रहा था धमकी

less than 1 minute read
Google source verification
15 लाख की कार और 5 लाख नकद की डिमांड कर रहा था पति, महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ पत्नी ने किया ये

Demo pic

अंबिकापुर. महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज (Dowry) प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि शादी के 2 साल तक तो सब ठीक चलता रहा लेकिन पति अब उसके माता-पिता से 15 लाख रुपए की कार तथा 5 लाख रुपए नकद की डिमांड कर रहा है।

नहीं देने पर उसे साथ नहीं रखने की धमकी भी दे रहा है। तंग आकर उसे ये कदम उठाना पड़ा। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। (Dowry)


अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर शहर से 16 किलोमीटर दूर ग्राम रघुनाथपुर निवासी पूजा तिवारी की शादी आकाश शर्मा से जीवन साथी डॉट काम के माध्यम से परिचय होने पर वर्ष 2017 में हुई थी।

शादी के 5 महीने तक पति द्वारा अच्छा व्यवहार किया गया। इसके बाद पति द्वारा दहेज में कम सामान एवं कम नकद (Dowry) लेकर आई हो, कह कर प्रताडि़त करना शुरु कर दिया। पति 15 लाख की कार एवं नकद पांच लाख रुपए की मांग पत्नी के माता-पिता से कर रहा था। कार व नकद नहीं देने पर उनकी पत्नी को साथ नहीं रखने की धमकी दे रहा था।

इधर पीडि़ता का कहना है कि वह महिला बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ है। वह अपने वेतन से हमेशा पति को रुपए देती रहती थी। इसके बावजूद भी पैसे की मांग कर पति उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था।


तंग आकर लिखाई रिपोर्ट
पीडि़ता ने परेशान होकर अपने पति के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पति आकाश शर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग