
Knife attack
अंबिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की शाम नशे में धुत नर्स ने आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, मेल नर्स और ऑर्थो टेक्निशियन पर चाकू से हमला कर दिया।
चाकू के वार से तीनों को चोटें आई हैं। हो-हल्ला सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नर्स को पकड़कर चौकी ले गई। पुलिस ने नर्स के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ डॉ. मिथलेश कुमार मिंज सोमवार की शाम आपातकालीन ड्यूटी रूप में बैठे थे। उनके साथ मेल नर्स अनुराग कुजूर तथा ऑर्थो टेक्निशियन संजय सिंह योगी भी बैठकर बातें कर रहे थे।
इसी दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ नर्स तनूजा चौहान वहां चाकू लेकर पहुंची और देखते ही देखते तीनों पर हमला कर दिया। वह नशे में धुत थी। चाकू के वार से डॉक्टर व अन्य दोनों स्टाफ को चोटें आई हैं। तीनों किसी तरह नर्स से भागकर अपनी जान बचाई।
सूचना पर पहुंची पुलिस
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चाकूबाजी की सूचना मिलते ही मणिपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने आरोपी नर्स को हिरासत में लेकर चाकू जब्त कर लिया। पुलिस ने नर्स के खिलाफ धारा 324, 3 (1),(10) व एसटी/एससी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
पहले भी हो चुकी है शिकायत
नर्स तनूजा चौहान पूर्व में लहपटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थी। इस दौरान भी उसने अस्पताल में काफी हंगामा किया था। हालांकि इस मामले में विभागीय शिकायत ही हो पाई थी। बात पुलिस तक नहीं पहुंची थी।
Published on:
09 Apr 2019 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
