CG News: नीली बत्ती लगी कार के बोनट पर बैठकर एक महिला द्वारा बर्थडे सेलिब्रेट करने व स्टंटबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज बटालियन में पोस्टेड डीएसपी की पत्नी बताई जा रहीं है। कार में चार-पांच युवतियां भी हैं जो वाहन के दोनों गेट के बाहर खड़ी हैं और डीएसपी की पत्नी बोनट पर बैठीं हैं। वीडियो अंबिकापुर के सरगवां पैलेस रिसॉर्ट के समीप का बताया जा रहा है। इस पर कांग्रेस ने भी सियासी निशाना साधा है।
डीएसपी तस्लीम आरिफ बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 12वीं बटालियन में पोस्टेड हैं। उनकी पत्नी नीली बत्ती लगे वाहन के बोनट पर बैठीं हैं और उसी पर केक सजाया गया है। इसका वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया। डीएसपी की पत्नी के बर्थडे सेलिब्रेशन के वायरल वीडियो में जिस नीली बत्ती वाली गाड़ी में डीएसपी की पत्नी और उनकी सहेलियां सवार हैं, उस गाड़ी का नंबर सीजी 15 ईएफ 3978 है। यह निजी वाहन है, जिसमें डीएसपी द्वारा नीली बत्ती लगाई गई है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक फेसबुक से इस वीडियो को पोस्ट किया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लिखा है कि हाईकोर्ट लगातार ऐसे मामलों में फटकार लगा रहा है। ऐसा कृत्य करने पर युवाओं को छपरी बताया जाता है। लेकिन छत्तीसगढ़ में पदस्थ डीएसपी की धर्मपत्नी होने की कई फायदे हैं, आपके लिए कोई नियम कायदे नहीं हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। डीएसपी सरगुजा में पोस्टेड नहीं हैं, इस संबंध में कुछ नहीं कह सकता। - अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी, सरगुजा
Published on:
14 Jun 2025 08:26 am