12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video: सड़क पर पहुंचे 14 हाथी तो भागने लगे लोग, किसी ने वीडियो बनाया तो किसी ने खींचे फोटो

Elephants in Mainpat: मैनपाट की तराई में बसे गांव की खेतों में लगी धान की नई फसल को रौंद डाला, हाथियों को देखने उमड़ा हुजूम

2 min read
Google source verification
Video: सड़क पर पहुंचे 14 हाथी तो भागने लगे लोग, किसी ने वीडियो बनाया तो किसी ने खींचे फोटो

Elephants in Mainpat

अंबिकापुर. मैनपाट के सरहदी क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से 14 हाथियों का दल सक्रिय है। आए दिन हाथियों का यह दल बस्तियों के अंदर घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। बुधवार की सुबह हाथियों का यह दल सड़क पर पहुंच गया, इससे वहां आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।

इससे लोग दहशत में आ गए हैं। इस दौरान कई लोग हाथियों का वीडियो बनाया तो कई लोगों ने फोटो खींचे। वहीं प्रतापपुर के ग्राम केरता में एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए कई मकानों को नुकसान पहुंचाया।

मैनपाट के सरहदी क्षेत्र में फरवरी माह से 14 हाथियों का दल सक्रिय है। इस दल की मुखिया गौतमी हाथी है, जिसके गले में रेडियो कॉलर आईडी लगा हुआ है। यह दल कभी धरमजगढ की तरफ बढ़ रहा है तो कभी मैनपाट की बस्तियों में घुस जा रहा है।

बुधवार की सुबह मैनपाट से लगे तराई क्षेत्र में 14 हाथियों का इस दल ने ग्राम पंचायत खाल कंडराजा में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने खेतों में लगी धान की फसल को रौंद डाला, वहीं उसे चट करने के साथ मुख्य सड़क पर पहुंच गए। इससे सीतापुर-धरमजगढ़ मार्ग पर हाथियों को देखने लोगों का हुजूम लग गया।

2 घंटे तक ठप रहा आवागमन
हाथियों के कारण उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। काफी देर बाद वन अमले ने हाथियों को खेतों व सड़क से भगाया, इसके बाद आवागमन शुरू हो गया।

सड़के पास ही खेतों में हाथियों के विचरण करने से करीब 2 घंटे तक मार्ग पर जाम लगा रहा। हाथियों के कारण लोगों में दहशत भी बना हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग