अंबिकापुर

हाथियों ने 2 युवकों को कुचलकर मार डाला, एक शादी से लौट रहा था तो दूसरा गया था जंगल, दोस्त भाग निकले

Elephants killed 2 man: प्रतापपुर व अंबिकापुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का जारी है उत्पात, शादी समारोह से लौट रहे युवक के 2 दोस्त भी थे साथ, अचानक हाथी को देख उन्होंने भागते हुए बचाई अपनी जान, जबकि जंगल में लकड़ी लेने गए दूसरे युवक के साथ रहा व्यक्ति भी भाग निकला

2 min read
Forest team in forest

अम्बिकापुर. Elephants killed 2 man: सरगुजा व सूरजपुर जिले में हाथियों ने 2 ग्रामीणों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम केरता में एक व्यक्ति सोमवार की रात अपने दो साथियों के साथ शादी समारोह से घर लौट रहा था। रास्ते में हाथी से इनका सामना हो गया। दोनों साथियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई पर एक युवक भागने में असफल रहा और हाथी ने उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं दूसरी घटना मंगलवार की दोपहर अंबिकापुर से लगे ग्राम केपी अजिरमा की है। यहां जंगल गए ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।


सरगुजा संभाग में एक बार फिर से हाथियों को आतंक बढ़ता जा रहा है। हाथि पिछले डेढ़ महीने के भीतर अंबिकापुर से लगे इलाके में 2 लोगों की जान ले चुके हैं। वहीं सोमवार की रात व मंगलवार की दोपहर हाथियों ने 2 ग्रामीण युवकों को मार डाला।

पहली घटना में सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत केरता निवासी 30 वर्षीय जीतन बेक अपने 2 दोस्तों के साथ सोमवार की रात 12 बजे के करीब शादी समारोह से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान मार्ग में उनका सामना हाथी से हो गया। हाथी को देखकर जीतन के दोनों दोस्त तो भाग निकले, लेकिन हाथी ने जीतन को अपनी चपेट में ले लिया।

हाथी ने उसे सूंड से उठाकर जमीन पर पटका और कुचलकर मार डाला। सूचना पर वन अमला व मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए प्रदान किया गया है।


दोस्त के साथ जंगल गए युवक को हाथी ने मार डाला
दूसरी घटना में अंबिकापुर-राजपुर मार्ग पर स्थित ग्राम केपी अजिरमा निवासी 28 वर्षीय भंडारी दास मंगलवार की दोपहर में अपने एक साथी के साथ जंगल में लकड़ी लेने गया था। यहां पर अचानक हाथी आ गया। इस दौरान उसके साथ गए व्यक्ति ने भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन भंडारी दास हाथी से अपने आप को बचा नहीं पाया और हाथी ने कुचलकर उसे मार डाला।


वन विभाग की टीम लोगों को कर रही सतर्क
केपी अजिरमा इलाके में हाथियों (Elephants) द्वारा युवक को मारे जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। वन अमले द्वारा क्षेत्र में हाथियों पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों से भी सतर्क रखने की अपील की गई है।

Published on:
28 Feb 2023 08:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर