
Villagers protest
अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर से सटे ग्राम पंचायत सकालो स्थित जलाशय की भूमि पर अवैध अतिक्रमण (Encroachment) करने का मामला सामने आया है।
ग्राम वासियों का आरोप है कि एक महिला द्वारा जलाशय भूमि (Dam land) पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता (Executive engineer) को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की है।
शहर से लगे ग्राम पंचायत सकालो में ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की योजना के तहत 32 एकड़ भूमि पर करोड़ों रुपए खर्च कर जलाशय का निर्माण किया गया है। इस जलाशय का ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामीण निस्तारी के लिए उपयोग करते है। वही जलाशय का एक बड़ा हिस्सा सूख चूका है।
एक महिला द्वारा जलाशय के सूखे हुए हिस्से पर अतिक्रमण (Encroachment) किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के बाहर की एक महिला द्वारा जलाशय की भूमि पर यह कह कर अतिक्रमण किया जा है कि उक्त भूमि उसके पट्टे की है।
जबकि ग्राम पंचायत की सरपंच पूनम टेकाम का कहना है कि उक्त भूमि जलाशय की भूमि है और इस पर ग्राम पंचायत का अधिकार है। वहीं बुधवार को जलाशय भूमि पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए सरपंच और ग्रामीणों ने मिलकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया।
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि अतिक्रमण पर रोक लगाई जाए। साथ ही महिला के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी हाल में वहां अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।
Published on:
27 Jan 2021 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
