31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: बेटी के घर से खुशी-खुशी लौट रहा था पिता, रास्ते में हो गई ये अनहोनी

बाइक से घर लौटने के दौरान भिलाई से अंबिकापुर की ओर आ रहे ट्रक ने मार दी टक्कर, मौके पर ही हो गई मौत

2 min read
Google source verification
Road accident

Road accident

अंबिकापुर. एक ग्रामीण बेटी के घर से खुशी-खुशी अपने घर लौट रहा था। रास्ते में मेंड्राकला स्कूल स्थित केराकछार मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वहीं ट्रक खड़ा कर मौके से फरार हो गया।

सूचना पर मणिपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठवाकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।


लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसगा निवासी 45 वर्षीय श्रीलाल उरांव पिता मोहर साय रविवार को बाइक से अपनी बेटी के घर ग्राम लब्जी गया था। बेटी का हाल-समाचार लेने के बाद वह दोपहर करीब 3 बजे वापस घर जाने के लिए निकला।

वह अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर मेंड्राकला स्कूल स्थित केराकछार मोड़ के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 16 ई 2587 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से श्रीलाल हवा में उछलते हुए सिर के बल सड़क पर जा गिरा। हादसे में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक भिलाई से सामान लोड कर अंबिकापुर की ओर आ रहा था। इधर हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसा देख वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ लग गई।

उन्होंने तत्काल घटना की सूचना संजीवनी को देने के साथ ही मणिपुर चौकी को भी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है।


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को मोबाइल के माध्यम से दी। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। वे शव देखकर बिलख पड़े। दुर्घटना में असमय जान चले जाने से परिजनों व गांव में मातम पसर गया है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग