18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story; ग्रामीण के घर में लगी भीषण आग, रुपए व सामान जलकर खाक

उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेंडरखी जरहाडांड़ में एक घर में आग लग गई। आग के कारण पूरा सामान व २३-२४ हजार रुपए भी जलकर खाक हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम पेंडरखी जरहाडांड़ निवासी अमर सिंह यादव के घर में शुक्रवार की दोपहर लगभग १ बजे अचानक आग लग गई। घरवाले तत्काल जान बचाकर बाहर भागे।

Google source verification

उदयपुर। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेंडरखी जरहाडांड़ में एक घर में आग लग गई। आग के कारण पूरा सामान व २३-२४ हजार रुपए भी जलकर खाक हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम पेंडरखी जरहाडांड़ निवासी अमर सिंह यादव के घर में शुक्रवार की दोपहर लगभग १ बजे अचानक आग लग गई। घरवाले तत्काल जान बचाकर बाहर भागे। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग के कारण घर में रखा पूरा सामान व २३-२४ हजार रुपए जलकर खाक हो गए।

ग्रामीण को भारी नुकसान होने पर मिडिल स्कूल पेंडरखी के दो शिक्षकों सुनील व सुगंध सिंह ने खाद्य सामग्री की सहायता प्रदान की। वहीं तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल ने कहा पटवारी को मौके पर भेजकर क्षति का आंकलन किया जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर प्रकरण तैयार कर नयमानुसार पीडि़त परिवार के खाते में राशि अंतरित की जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़