7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले की बाइक की डिमांड, फिर कार और स्कॉर्पियो, दुल्हन का पिता गिड़गिड़ाया तो मिला ये भद्दा जवाब

दूल्हा व उसके परिजनों की शादी से पहले बढ़ती डिमांड देख और अंत में इनकार करने पर लड़की के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
Dowry

Dowry

लखनपुर. दहेज लोभियों को लड़की का पिता कितना भी दे दे, उसके लिए कम ही पड़ता है। हद तो तब हो जाती है जब लड़की वाले शादी की पूरी तैयारियां कर चुके होते हैं और लड़के वाले की ओर से दहेज की डिमांड बढऩे लगती है।

बदनामी के डर से परिजन जैसे-तैसे डिमांड पूरी करने कर्ज में डूब जाते हैंं, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर निकल जाता है तो पुलिस का सहारा होता है। ऐसा ही एक मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम लटोरी में देखने को मिला। इसमें दूल्हा व उसके परिजनों ने शादी की तारीख नजदीक आने पर पहले बाइक की डिमांड की।

फिर वे कार मांगने लगे, जब शादी का कार्ड बंट गया तो स्कॉर्पियो की मांग की। दुल्हन के पिता ने असमर्थता जताई तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। इस पर दुल्हन के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि ग्राम लटोरी निवासी रिटायर्ड शिक्षक 68 वर्षीय भीमसेन यादव की बेटी का विवाह 27 अप्रैल को मणिपुर बारडोली के काजू यादव के साथ होना तय हुआ था। लेकिन शादी से पहले ही लड़के काजू यादव व उसके परिजन मुन्नी लाल यादव, बालेश्वर यादव द्वारा दहेज के लिए लड़की पक्ष पर दबाव डालना शुरू कर दिया गया।

सबसे पहले बेटी के पिता से मोटरसाइकिल की मांग की गई, इसके पश्चात कार मांगा गया। लालच यही नहीं थमा शादी के कुछ ही दिन बचे थे कि इससे पहले उन्होंने स्कॉर्पियो की मांग रख दी। दहेज की इतनी बड़ी मांग पूरी करने में बेटी के पिता ने असमर्थता जताई और लड़के व उसके परिवारवालों का काफी मान-मनौव्वल भी किया।

लड़की के पिता ने उन्हें बताया कि हमने अपने रिश्तेदारों व गांव में शादी के कार्ड भी बांट दिए हैं, अगर शादी नहीं हुई तो हमारी बदनामी होगी। लेकिन बेटी के पिता की इस अपील का लड़के पक्ष पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने दहेज नहीं देने के कारण शादी करने से इंकार कर दिया।

इससे क्षुब्ध होकर भीमसेन यादव ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने आरोपी काजू यादव, मुन्नीलाल यादव व बालेश्वर यादव के खिलाफ दहेज प्रताडऩा अधिनियम 3, 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग