
अंबिकापुर. Fraud: ऑनलाइन ठगी के मामले में लखनपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बात करने के नाम पर आरोपी अपने सहकर्मी का मोबाइल मांगकर उसका यूपीआई यूज कर फ्लिपकार्ट से ८०१६२ रुपए का १ नग एप्पल आईफोन व 1 नग वन प्लस मोबाइल मंगा लिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोधपुर निवासी विजय कुमार राजवाड़े पिता रामनंदन राजवाड़े उम्र २५ वर्ष का स्टेट बैंक में खाता है। कुछ दिन पूर्व उसके मोबाइल में तकनीकी समस्या आने पर जिओ केयर में दिखाने पर कॉल फॉरवर्ड होने की जानकारी दी गई थी।
इसके बाद विजय द्वारा मोबाइल सही को बनवाया गया था। इसी बीच उसने जब अपना अकाउंट चेक कराया तो पता चला कि खाते से 80 हजार 162 रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग फ्लिपकार्ट के माध्यम से कर ली गई है।
फिर उसने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने संदेही भारत पिता मोतीलाल निवासी राजवारपारा थाना लखरपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने ठगी की बात स्वीकार की।
पीडि़त व आरोपी दोनों सहकर्मी
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी व आरोपी दोनों एक ही जगह काम करते हैं। आरोपी ने कुछ दिन पूर्व विजय का मोबाइल बात करने के लिए मांगा था।
इस दौरान आरोपी ने अपने मोबाइल पर फ्लिपकार्ट से 1 नग एप्पल आईफोन व 1 नग वन प्लस मोबाइल ऑर्डर कर अपने सहकर्मी विजय के यूपीआई से फोन पे के माध्यम से 80 हजार 162 रुपए पेमेंट कर दिया था।
विजय का फोन पे का पासवर्ड आरोपी भारत को पहले से ही पता था। कबूलनामे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, आरक्षक जानकी राजवाड़े, देवेंद्र सिंह एवं पुलिस टीम सक्रिय रही।
Published on:
11 Jan 2024 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
