रुपए डबल करने के लालच में आई नौकरानी ने मालकिन के चुरा लिए 2.43 लाख, फिर अज्ञात युवक के खाते में कर दिया ट्रांसफर
अंबिकापुरPublished: Oct 08, 2023 09:35:04 pm
Fraud: वृद्ध मां की देखभाल के लिए शहर के एक युवक ने युवती को रखा है काम पर, धोखाधड़ी के बाद मकान मालकिन के पुत्र ने थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट


Demo pic
अंबिकापुर. Fraud: वृद्ध महिला की देखभाल के लिए काम पर रखी गई एक युवती ने रुपए डबल के लालच में आकर मालकिन की आलमारी से 2 लाख 43 हजार रुपए चोरी कर लिए। फिर उसने अज्ञात युवक द्वारा बताए गए खाते में विभिन्न माध्यमों से रुपए ट्रांसफर करा दिए। इधर मालकिन को जब आलमारी में रुपए नहीं मिले तो युवती से पूछताछ की। इस पर युवती ने उन्हें पूरी बात बता दी। इस मामले में मकान मालकिन के पुत्र ने अज्ञात के खिलाफ मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।