scriptWhen not get Muktanjali then Father took newborn dead body on bike | 95 किमी दूर था घर लेकिन नहीं मिली मुक्तांजलि, बाइक पर नवजात का शव ले गया पिता | Patrika News

95 किमी दूर था घर लेकिन नहीं मिली मुक्तांजलि, बाइक पर नवजात का शव ले गया पिता

locationअंबिकापुरPublished: Oct 08, 2023 09:14:11 pm

Newborn body on bike: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई थी पंडो समाज की महिला की डिलीवरी, सिजेरियन डिलीवरी कराने में देरी का भी परिजनों ने लगाया आरोप, मृत पैदा हुआ था नवजात

Newborn daed body on bike
Father took newborn child dead body on bike
अंबिकापुर. Newborn body on bike: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को पंडो समाज की एक महिला की डिलिवरी हुई। बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था। बच्चे का शव को लेकर परिजन शाम करीब 5 बजे 95 किलोमीटर दूर स्थित रमकोला के लिए निकले। उन्होंने शव वाहन के लिए अस्पताल में लिखे नंबर पर कॉल भी किया था। लेकिन उक्त नंबर पर उनकी बात नहीं हो सकी तो एक बाइक पर 3 लोग नवजात के शव को लेकर निकल गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.