
Demo pic
अंबिकापुर. Girl raped: न्यू ईयर के दिन 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने घर में घुसकर नाबालिग लडक़ी से बलात्कार किया था। इस दौरान पीडि़ता घर में अकेली थी, उसके माता-पिता काम से बाहर गए थे। इसी बीच मौका पाकर अधेड़ घर में घुस आया और हवस मिटाई। जाते-जाते वह पीडि़ता को धमकी भी दे गया था। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार दो महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सरगुजा जिले के एक गाम में 1 जनवरी को नाबालिग लडक़ी घर में अकेली थी। उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे। इसी बीच 50 वर्षीय बुधराम राजवाड़े उसके घर में घुस आया।
नाबालिग को अकेला देख उसने उसके साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो अधेड़ ने उसे दबोच लिया और उसके साथ बलात्कार किया।
वारदात को अंजाम देने के बाद उसने नाबालिग को यह बात किसी को न बताने की धमकी भी दी। इसके बाद वहां से फरार हो गया था।
कुछ देर बाद जब नाबालिग के परिजन घर पहुंचे तो उसने उन्हें पूरी बात बताई। इसके बाद वह परिजनों के साथ संबंधित थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।
2 महीने बाद आरोपी गिरफ्तार
पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 354, 450 व पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 8, 10 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु की। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Published on:
29 Feb 2024 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
