
Mansi who committed suicide
अंबिकापुर. शहर कार्मेल स्कूल की छात्रा ने अपने घर में शनिवार की दोपहर फांसी (Girl student commits suicide) लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कक्षा 9वीं में पढ़ाई करती थी। परीक्षा में हिन्दी विषय में फेल हो गई थी। स्कूल प्रबंधन ने उसे सप्लीमेंट्री का मौका दिया था। इसके बावजूद उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया।
शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अजिरमा नेपाली पारा निवासी मानसी बड़ाइक पिता मनकुमार राम 14 वर्ष के पिता रोजगार कार्यालय में क्लर्क हैं। मानसी (Girl student commits suicide) शहर के कार्मेल स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ाई करती थी। कक्षा 9वीं की फाइनल परीक्षा में हिंदी विषय में उसे सप्लीमेंट्री आई थी। पिता के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने एक और मौका देने के लिए कहा था।
रिजल्ट आने के बाद वह परेशान थी। इसी बीच शनिवार को उसने अपने घर में फांसी लगा ली। दोपहर करीब 2 बजे मानसी का भाई घर आया और खाना मांगने के लिए बहन को खोजते हुए कमरे में गया तो उसके होश उड़ गए।
छात्रा फंदे पर झूल रही थी। परिजन उसे फंदे से उतारकर (Girl student commits suicide) इलाज के लिए मिशन अस्पताल ले गए। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छात्रा द्वारा आत्महत्या (Girl student commits suicide) किए जाने की जानकारी मिलने पर कार्मेल स्कूल के शिक्षक भी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उसका पीएम किया गया। शिक्षकों ने बताया कि मानसी शांत स्वभाव की थी।
सप्लीमेंट्री आना कोई ऐसा बड़ा कारण नहीं था, जिससे वह फांसी लगा ले। उसके पास परीक्षा पास करने का मौका था। स्पोट्र्स टीचर डेविड एक्का ने कहा कि छात्रा खेल में भी काफी अच्छी थी। कुछ दिनों पहले ही वह नेशनल खेलने नेपाल गई थी।
Updated on:
23 Mar 2025 07:19 pm
Published on:
23 Mar 2025 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
