अंबिकापुर. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों में छात्र-छात्राएं जुट गए हैं। शिक्षकों का सम्मान करने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की श्रेष्ठतम तैयारी की है। छात्राओं ने आंचलिक लोकगीतों के साथ फिल्मी गीतों को भी अपनी डांस की प्रस्तुति में शामिल किया है। छात्राएं ताल से ताल मिलाते हुए शिक्षकों का वंदन-अभिनंदन करेंगीं। छात्राओं ने इसके लिए रिहर्सल भी किया।