बकरी ने चर ली धान की फसल, विवाद के बाद खेत मालिक की हत्या कर गड्ढे में फेंक दी लाश
अंबिकापुरPublished: Aug 16, 2023 09:36:26 pm
Murder news: धान की फसल चरने की बात को लेकर मवेशी मालिक से खेत के मालिक का हुआ था विवाद, मृतक के परिजनों का कहना कि बकरी मालिक ने ही की है हत्या


Dead body found in farm pit
बतौली. Murder news: सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोकसरी भालुबार में बकरी द्वारा धान की फसल चरने के विवाद में मवेशी मालिक ने पड़ोसी की हत्या कर खेत के गड्ढे में शव को फेंक दिया था। ग्रामीणों द्वारा बुधवार की सुबह शव के देखे जाने के बाद थाने में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बतौली पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों का कहना है कि बकरी मालिक द्वारा ही हत्या कर शव फेंका गया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरु कर दी है।