5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगी कार से बकरा चोरी… मालिक ने ASP से लगाई गुहार, कहा- मेरा ‘शेरू’ 9 दिनों से लापता, तलाश करा दीजिए

Goat theft case in CG:8 फरवरी की सुबह महंगी कार में आकर कुछ लोग उसे चोरी कर ले गए। इससे बकरा मालिक व उसके घर के सदस्यों में मायूसी है। वहीं बकरा मालिक ने मामले की रिपोर्ट रघुनाथपुर चौकी में दर्ज कराई थी..

less than 1 minute read
Google source verification
bakara_theft1.jpg

Goat theft case in CG: बड़े शौक से एक व्यक्ति ने बकरा पाला था। उसकी देखरेख घर के पूरे सदस्य करते थे। वह एक परिवार के सदस्य के रूप में था। इसी बीच 8 फरवरी की सुबह महंगी कार में आकर कुछ लोग उसे चोरी कर ले गए। इससे बकरा मालिक व उसके घर के सदस्यों में मायूसी है। वहीं बकरा मालिक ने मामले की रिपोर्ट रघुनाथपुर चौकी में दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें: इंस्टा पर महिला बना रही थी रिल्स, पति ने फटकार लगाते हुए छीना मोबाइल तो लगा ली फांसी

CG Goat theft: घटना के 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से शुक्रवार को आधे दर्जन से अधिक लोग एएसपी के पास पहुंचे और बकरा ढूंढने की गुहार लगाई। रघुनाथपुर निवासी सुरेश गुप्ता के बकरे ‘शेरू’ को 8 फरवरी की सुबह लगभग 7.30 बजे कार (सीजी 07 सीपी 1177) में आकर कुछ लोग चोरी कर ले गए। इसकी तत्काल सूचना पुलिस चौकी रघुनाथपुर में दर्ज कराई गई। बकरा चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसे पुलिस को उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़ें: दरिंदगी की हदें पार, 50 वर्षीय महिला के साथ युवकों ने किया सामूहिक बलात्कार, फिर....गिरफ्तार

लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब बकरा मालिक सुरेश गुप्ता ने शुक्रवार को एएसपी को बताया कि रघुनाथपुर पुलिस ने वीवीआईपी दौरे का हवाला देकर 3-4 दिन तक कार्रवाई नहीं की। चोर बकरे को बेफिक्र होकर टोल प्लाजा पार करते हुए भिलाई ले गए। इसकी सीसीटीवी फुटेज, आरोपी की जानकारी, नाम और गाड़ी नम्बर की जानकारी देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।