6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST raid: Video: जीएसटी की कार्रवाई का व्यापारी संघ ने जताया विरोध, की नारेबाजी, कहा- … तो दुकानें बंद कर सौंप देंगे चाबी

GST raid: जीएसटी विभाग के अधिकारियों पर व्यापारियों ने अवैध वसूली का लगाया आरोप, कहा- जीएसटी मिसमैच बताकर लगा रहे पेनाल्टी

2 min read
Google source verification
GST raid

Businessmen protest of GST team

अंबिकापुर. इन दिनों शहर के बड़े व्यापारियों के यहां जीएसटी विभाग (GST raid) की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। टीम की कार्रवाई से जिले के व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी की टीम कार्रवाई के नाम पर बेवजह परेशान कर रही है। शनिवार को बिलासपुर रोड स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स में छापा मारने पहुंची जीएसटी टीम का व्यापारियों ने विरोध जताया और सडक़ पर उतर आए। उन्होंने जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कार्रवाई बंद नहीं हुई तो वे अपनी दुकानें बंद कर चाबी जीएसटी ऑफिस में जमा कर देंगे। इसके बावजूद जीएसटी की कार्रवाई जारी रही।

पिछले कई दिनों से अंबिकापुर के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जीएसटी टीम (GST raid) छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। 2 दिन पूर्व जीएसटी की टीम ने शहर के गोधनपुर स्थित विवेक ट्रेडर्स में छापा मारा था। छापेमारी की कार्रवाई देर रात तक चली थी। इस दौरान भी व्यापारियों व जीएसटी की टीम के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी।

वहीं शनिवार को जीएसटी की टीम बिलासपुर रोड स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स की दुकान में छापेमारी (GST raid) की कार्रवाई करने पहुंची। इसकी जानकारी मिलते ही शहर सहित जिले भर के व्यापारी आक्रोशित हो गए। व्यापारी संघ ने पहले बैठक की, इसके बाद कार्रवाई स्थल पर पहुंचकर विरोध जताते हुए जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें:CG Politics: एनएसयूआई ने की युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग, एसडीएम के हाथों CM को भेजा पत्र

GST raid: ‘जीएसटी मिसमैच बताकर की जा रही वसूली’

कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने बताया कि जीएसटी टीम द्वारा अनावश्क रूप से व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। अनाप शनाप पेनाल्टी वसूली (GST raid) जा रही है। इससे व्यापारी वर्ग आक्रोशित है। कोविड के बाद से व्यापारी वर्ग टूट चुका है। जीएसटी टीम द्वारा जीएसटी मिसमैच बताकर अवैध वसूली कर रही है।

व्यापारियों ने जीएसटी अधिकारियों से मुलाकात की और जीएसटी के नाम पर परेशान न करने की बात कही है। व्यापारी संघ का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं रूकेगी तो हम सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंदकर चाबी जीएसटी टीम को सौंप देंगे।

व्यापारियों को किया जा रहा परेशान

चेंबर ऑफ कॉमर्स छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिलाध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी विभाग (GST raid) द्वारा व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा जीएसटी के अधिकारियों से बात हुई है, उनसे कहा गया है कि यदि कुछ त्रुटी होती है तो पहली बार आप व्यापारी को बताएं, इसके बाद भी गलती करता है तो कार्रवाई करें।

ये व्यापारियों के साथ बैठक तक नहीं करते हैं। उन्होंने अवैध वसूली बंद करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी ट्रेडर्स में पिछले कुछ महीने में 3-4 बार कार्रवाई की गई। इससे परेशान होकर संचालक रोने लगा।