17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से गिरकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस के भतीजे वीरभद्र सिंहदेव की मौत

Veerbhadra Singhdeo died: रायपुर से पत्नी व बच्चों को छोडक़र लौटने के दौरान हुए हादसे का शिकार, धौरपुर हाउस (Dhaurpur House) में शोक का माहौल, शव लेने पहुंचे परिजन व पार्टी के लोग, कैसे हुआ हादसा (Accident) इसकी जानकारी नहीं लग पाई है

2 min read
Google source verification
Veer Bhadra Singhdeo died

Veer Bhadra Singhdeo

अंबिकापुर. VeerBhadra Singhdeo died: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस ङ्क्षसहदेव के भतीजे व सरगुजा के लुंड्रा ब्लॉक अंतर्गत धौरपुर हाउस के लाल सोमेश्वर प्रताप सिंहदेव के ज्येष्ठ पुत्र वीरभद्र सिंहदेव उर्फ सचिन सिंह की दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से बिलासपुर के पास गिरकर मौत हो गई। वे पत्नी व बच्चों को रायपुर छोडक़र दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन (Durg-Ambikapur train) से घर लौट रहे थे। हादसा कैसे हुआ, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। घटना में वीरभद्र की मौत से धौरपुर हाउस समेत इलाके भर में शोक का माहौल है। देर शाम तक उनका शव धौरपुर पहुंचेगा।


धौरपुर हाउस के लाल सोमेश्वर प्रताप सिंहदेव के ज्येष्ठ पुत्र वीरभद्र सिंहदेव उर्फ सचिन युवा नेता के अलावा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG health Minister TS Singhdeo) के भतीजे भी थे। वे अपनी पत्नी, 10 वर्षीय पुत्र व 8 वर्षीय पुत्री को छोडऩे रायपुर गए थे।

वहां उन्हें छोडक़र वे दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन (Durg-Ambikapur train) से गुरुवार की रात अंबिकापुर लौट रहे थे। शुक्रवार की सुबह उनका फोन नहीं लग रहा था। जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को उनकी चिंता होने लगी।

यह भी पता चला कि उनका सामान ट्रेन में ही पड़ा है। जब खोजबीन की गई तो पता चला कि बिलासपुर से पूर्व बेलगहना स्थित रेलवे ट्रैक पर उनका शव पड़ा है। इसकी सूचना जब परिजनों को हुई तो उनके बीच कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें: ज्वाइनिंग लेटर लेकर एसईसीएल दफ्तर पहुंची युवती जवाब सुन हो गई शर्मसार, पहुंची थाने


देर शाम पहुंचेगा शव
सूचना मिलते ही परिजन बिलासपुर के बेलगहना पहुंचे। वहीं स्थानीय पुलिस के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के पीए समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। पीएम पश्चात पुलिस ने शव उनके परिजन को सौंप दिया। शुक्रवार की देर शाम तक शव धौरपुर हाउस पहुंचेगा। घटना में वीरभद्र सिंहदेव के निधन से धौरपुर हाउस समेत इलाके में शोक का माहौल है।


फिसलकर गिरने की संभावना
हादसा (Accident) कैसे हुआ, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वे देर रात ट्रेन के गेट से फिसलकर गिर गए होंगे और पहिए की चपेट में आ गए होंगे। रात होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लग सकी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग