
Villagers give milk to bear cubs
अंबिकापुर. जंगली जानवरों (Wild animal) के साथ मानव का तालमेल अधिकांश मौके पर नहीं बैठ पाता है। यदि बात भालू व मनुष्य की करें तो सरगुजा जिले से अक्सर भालुओं द्वारा ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की खबरें ही सामने आती रही हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जिसमें मादा भालू के 2 नन्हें शावकों को ग्रामीण दूध पिलाकर इन दिनों पाल-पोस रहे हैं।
दरअसल उदयपुर ब्लॉक के ग्राम डांडग़ांव से लगे ग्राम खरसुरा में मादा भालू (Female bear) ने 2 दिन पूर्व शावकों (Cubs) को जन्म दिया था। बच्चों को छोड़कर वह जंगल में चली गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें दूध पिलाना शुरु किया। अब हर दिन मादा भालू की गैरमौजूदगी में ग्रामीण दोनों शावकों को बॉटल में भरकर दूध पिलाते हैं।
यह वीडियो हर किसी के दिल को छू रही है। मानवों व जंगली जानवरों के बीच ऐसा तालमेल कम ही देखने को मिलता है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को कहा जा रहा है कि मादा भालू से दूरी बनाकर ही रखें।
Published on:
25 Dec 2020 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
